चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित शानडोंग प्रांत के गाओमी शहर में मंगलवार को शानडोंग योडाओ केमिकल प्लांट में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ का बड़ा गुबार उठता देखा गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं.
चीनी स्टेट मीडिया CCTV ने धमाके की जानकारी दी और बताया कि बचाव और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मृतकों या घायल होने की कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: PAK-चीन में मचेगी खलबली... DRDO करने जा रहा है सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग
आसमान धुआं-धुआं, इमारतों की खिड़कियां टूटीं
चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि धुंआ आसमान में फैल रहा है. आसपास के घर भी धुएं में डूब चुके हैं. स्थानीय फायर और बचाव सेवा ने 55 गाड़ियां और 232 कर्मियों को मौके पर भेजा है.
कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर की दूरी पर भी इसकी आवाज साफ सुनाई दी. धमाके की जगह से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक होटल के कर्मचारी ने कहा, "धमाके की आवाज तेज थी, लेकिन होटल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा." एक फैक्ट्री कर्मचारी ने बताया कि धमाके से हवा का तेज झोंका महसूस हुआ, जो सामने की खिड़की से अंदर आया और कई दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं.
यह भी पढ़ें: विदेशी दुल्हन खरीदकर मत लाओ- चीन को क्यों करनी पड़ी अपने नागरिकों से अपील, क्यों करोड़ों युवक अविवाहित?
शानडोंग योडाओ केमिकल, हिमाइल ग्रुप की एक सहायक कंपनी है, जो कीटनाशक, दवाइयां और रासायनिक पदार्थ बनाती है. कंपनी ने 2019 में अपने प्रोडक्ट्स के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भूमि पर कार्य शुरू किया था और यहां 300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे.