पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. बुशरा बीबी ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई.
एक वीडियो संदेश में बुशरा ने दावा किया कि इमरान खान की मदीना की प्रतीकात्मक नंगे पांव यात्रा के बाद, सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की.
बाजवा को किया था सऊदी अधिकारियों ने कॉल
बुशरा के अनुसार, सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से पूछा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में आने की अनुमति क्यों दी गई, उन्होंने आरोप लगाया कि उनका देश ऐसे नेताओं को नहीं चाहता जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हों. बुशरा ने दावा किया कि सऊदी अरब की कार्रवाई सख्त धार्मिक सिद्धांतों से खुद को दूर करने के उनके प्रयासों से प्रेरित थी.
यह भी पढ़ें: 'यहां सिर्फ नाइंसाफी, अब...', अदालत में फूट-फूटकर रोईं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी
ये आरोप पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सामने आए हैं, जहां इमरान खान कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और सत्ता की तरफ से बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं.
बाजवा ने आरोपों से किया इनकार
इसके जवाब में जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज को दिए साक्षात्कार में इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया. उन्होंने बुशरा बीबी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि खान की यात्रा के बाद सऊदी अरब से ऐसा कोई कॉल नहीं आया. बाजवा ने कहा, "ये झूठे दावे हैं. ऐसी कोई बातचीत या हस्तक्षेप नहीं हुआ."
इस विवाद ने पाकिस्तान में सियासी परिदृश्य ध्रुवीकरण की तरफ बढ़ता दिख रहा है. जहां पीटीआई समर्थक बुशरा बीबी के बयान के पीछे खड़े हैं, जबकि आलोचक उनके आरोपों की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं.
इमरान करते रहे हैं विदेशी ताकतों वाला दावा
आपको बता दें कि 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान लंबे समय से यह कहते रहे हैं कि उन्हें बाहरी और आंतरिक ताकतों ने उन्हें हटाए जाने की साजिश रची थी. सऊदी अरब के साथ उनके संबंध भी अटकलों का विषय रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार ने उनके कार्यकाल के दौरान सऊदी के साथ घनिष्ठ संबंधों पर जोर दिया था.
यह भी पढ़ें: इद्दत मामले में बरी हुए पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी, पाकिस्तान की अदालत ने दिया रिहाई का आदेश
बुशरा बीबी के आरोपों ने इस कहानी में एक नया आयाम जोड़ दिया है, जिसमें खान के खिलाफ राजनीतिक साजिश में पाकिस्तान के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक को शामिल किया गया है. जैसे-जैसे सियासी ड्रामा सामने आ रहा है, इन दावों से पीटीआई और पाकिस्तानी सरकार के बीच पहले से ही चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के और भी गहरा होने की संभावना है.
यह घटनाक्रम पड़ोसी देशों की राजनीति को प्रभावित करने में सऊदी अरब की भूमिका के बारे में भी सवाल उठाता है. बुशरा बीबी का दावा ऐसा है जिसका सऊदी ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया है.