केन्या में एक दर्दनाक बस हादसे में केरल के पांच लोगों की मौत की खबर है. हालांकि नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं की है. यह हादसा 9 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे (स्थानीय समयानुसार 4:30 बजे) न्यारुरू के पास हुआ, जो नैरोबी से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित एक कस्बा है.
बस में सवार थे 28 भारतीय पर्यटक
बस में कुल 28 भारतीय पर्यटक सवार थे, जो कतर से केन्या की यात्रा पर आए थे. हादसे में कई अन्य यात्री घायल भी हुए हैं. राहत और बचाव कार्य में लोका केरल सभा और नोरका रूट्स (गैर-आवासीय केरलवासी मामलों के विभाग) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
सभा ने जानकारी दी है कि घायलों का इलाज न्यारुरू में किया जा रहा है और उन्हें सड़क या एयर एम्बुलेंस के जरिए रात में नैरोबी के अस्पतालों में ले जाया जाएगा. मृतकों के शव भी जल्द ही राजधानी नैरोबी भेजे जाएंगे.
नाकूरू और आगा खान अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का इलाज नैरोबी स्थित नाकूरू अस्पताल और आगा खान अस्पताल में किया जाएगा, जहां स्थानीय मलयाली संघ और लोका केरल सभा के प्रतिनिधि उनकी मदद कर रहे हैं. केन्या में विश्व केरल सभा के पूर्व सदस्य जी.पी. राजमोहन और साजिथ शंकर, केन्या केरल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पीड़ितों की सहायता के लिए तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.