भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) को जम्मू एवं कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 14 फुट लंबी सुरंग मिली है, जिसकी खोदाई पाकिस्तानी की ओर से की जा रही थी.
इस सुरंग के जरिए पाकिस्तान आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में था, लेकिन BSF की सतर्कता ने उसके नापाक मंसूबों को खाक कर दिया. BSF के मुताबिक इस सुरंग के जरिए आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की साजिश का फिर से दुनिया के सामने पर्दाफाश हो गया है.
#Visuals of items recovered from tunnel unearthed by BSF in J&K's Arnia Sector. pic.twitter.com/eaAtpVQ4k6
— ANI (@ANI) September 30, 2017
पाकिस्तानी रेंजर्स एक ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं और सीजफायर के लिए उच्चस्तरीय बैठक की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर से इसकी आड़ में घुसपैठ के लिए सुरंग बना रहे हैं. यह सुरंग अरनिया सेक्टर में दमला नलाह के फॉरेस्ट एरिया में पाई गई है. BSF सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकी या निर्माणकर्मी भी सुरंग में थे, लेकिन जब BSF जवानों ने फायरिंग की, तो वे सुरंग में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
Noticed suspicious movement, surveyed area & found 13-14 ft long tunnel (in Arnia),but its end wasn't open: Ram Awtar IG BSF, Jammu Frontier pic.twitter.com/heZF5LaUYX
— ANI (@ANI) September 30, 2017
इसके साथ ही तलाशी के दौरान सुरंग के नजदीक से युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगा. सुरक्षा बलों को वहां से दो AK-47 मैगजीन, हथगोला, 7.62 AMN, तीन हेड लैंप, कंपास, चार स्लीपिंग बैग, चार वाटरप्रूफ रेनकोट, तीन शॉल, एक गैश सिलिंडर स्टोव, खोदाई के उपकरण, पॉलीबैग, चाकू, खुखरी समेत अन्य सामान बरामद हुए.
सूत्रों के मुताबिक यह सुरंग अरनिया के उसी इलाके में मिली है, जहां हाल ही में पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी और फायरिंग की थी. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ के लिए कवर फायर दे रही थी. साथ ही इस सुरंग की खुदाई में लगे मजदूर भारतीय क्षेत्र की जासूसी में जुटे थे.
Whatever method Pak uses, Army&BSF capable of foiling it. They've full liberty by govt: Jitendra Singh, MoS Home on tunnel unearthed in J&K pic.twitter.com/CY7alAFUkO
— ANI (@ANI) September 30, 2017
वहीं, मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना और बीएसएफ पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को विफल करने में समर्थ हैं. भारत सरकार ने इसके लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट भी दे रखी है. अरनिया सेक्टर में सुरंग मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू फ्रंटियर में बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने कहा कि एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक साजिश का समय रहते पता लगा लिया गया और उसको विफल कर दिया गया.