scorecardresearch
 

सैफुल्लाह खालिद का खात्मा... PAK में 'सीक्रेट किलर' अब तक इन 15 खूंखार आतंकियों का कर चुके हैं सफाया, देखें लिस्ट

लश्कर का आतंकी खालिद पहला ऐसा मोस्ट वांटेड नहीं है जिसे पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है, इससे पहले भी भारत के दुश्मन रहे कई खूंखार आतंकियों का इसी पैटर्न पर सफाया हो चुका है. उनमें से कई आतंकी लश्कर और जैश जैसे कुख्यात संगठनों के सक्रिय सदस्य थे.

Advertisement
X
 पाकिस्तान में आतंकियों का काल बने अज्ञात हमलावर
पाकिस्तान में आतंकियों का काल बने अज्ञात हमलावर

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को लश्कर-ए-तैएबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावर ने मार गिराया. आतंकी खालिद लंबे समय से नेपाल से टेरर एक्टिविटी ऑपरेट कर रहा था. लेकिन हत्या के वक्त वह सिंध प्रांत में था और वहां रजाउल्लाह के नाम से छिपकर रह रहा था. खालिद भारत पर हुए तीन बड़े हमलों शामिल था. 

सैफुल्लाह खालिद का सफाया

लश्कर ने खालिद को भारत में हमलों की तैयारी करने का टास्क दे रखा था. इसके बाद वह नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर वहां से भारत में आतंकी हमले करवा रहा था. लेकिन जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी मिली तो वह नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिप गया था. खालिद पहला ऐसा मोस्ट वांटेड आतंकी नहीं है जिसे पाकिस्तान में 'सीक्रेट किलर' ने मार गिराया है, इससे पहले भी भारत के दुश्मन रहे कई खूंखार आतंकियों का इसी पैटर्न पर सफाया हो चुका है.

ये भी पढ़ें: न किसी ने चेहरा देखा, न किसी ने आवाज सुनी... पाकिस्तान के आतंकी आकाओं में 'अज्ञात किलर' का खौफ

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक 15 से ज्यादा आतंकी अज्ञात हमलवारों का शिकार बने हैं. इनमें ज्यादातर आतंकी भारत में हमलों के लिए जिम्मेदार थे या फिर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे. इनमें एक बड़ा नाम अबू कताल (जियाउर रहमान) का था जो लश्कर का टॉप टेररिस्ट था. वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और उसे इसी साल मार्च में पाकिस्तान के झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था. 

Advertisement

अबू कताल: फैसल नदीम उर्फ अबू कताल को भारत के दुश्मनों में गिना जाता था और अज्ञात हमलावरों ने झेलम जिले में गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी. अबू कताल, हाफिज सईद का भतीजा था और रियासी आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड था. वो NIA की तरफ से मोस्‍ट वांटेड घोषित किया जा चुका था. 

अदनान अहमद: इसी तरह अदनान अहमद की हत्या की गई थी. अदनान, हाफिज सईद का करीबी और लश्कर का टॉप आतंकी था. दिसंबर 2023 में कराची में अज्ञात हमलावरों ने अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को मार गिराया था. वह पंपोर में CRPF काफिले पर हमले का आरोपी था. 

शाहिद लतीफ: पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाहिद लतीफ की अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. लतीफ 2016 में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था.

ये भी पढ़ें: सैफुल्लाह की मौत से लश्कर का 'नेपाल मॉड्यूल' ध्वस्त... पाकिस्तान में ऐसे हो रहा है हिंदुस्तान के दुश्मनों का सफाया

मौलाना काशिफ अली: हाफिज सईद की एक और करीबी  और लश्कर की पॉलिटिकल विंग का नेता मौलाना काशिफ अली भी अज्ञात हमलावरों का शिकार बना. उसे फरवरी 2025 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक काशिफ अली मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का साला था. काशिफ अली को स्वाबी में उसके घर के दरवाजे पर गोली मारकर हमलावर बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे.

Advertisement

मुफ्ती शाह मीर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर की मार्च 2025 में बलूचिस्तान के तुरबत शहर में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुफ्ती शाह मीर पर भारतीय कारोबारी और पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में ISI की मदद करने का आरोप था. वह आईएसआई की मदद से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करने में भी शामिल था.

रहीमुल्ला तारिक: नवंबर 2023 में कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मौलाना रहीमुल्ला जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी था और अक्सर भारत विरोधी तकरीरें करता था. कराची के ओरंगी टाउन में एक भारत विरोधी जलसे के आयोजन के दौरान ही अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून डाला. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग का मामला बताया था.

ये भी पढ़ें: मुंबई हमले से लेकर पुलवामा अटैक के गुनहगारों तक, अभी पाकिस्तान में जिंदा हैं भारत के ये दुश्मन आतंकी

अकरम गाजी: लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की 10 नवंबर 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था. वह 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम देखता था. अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स में शामिल था और वह लंबे वक्त से भारत विरोधी साजिशों का हिस्सा था. उसे पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

ख्वाजा शाहिद: जम्मू में सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद 6 नवंबर 2023 को पीओके में अपने घर में मृत पाया गया था. ख्वाजा शाहिद की सिर कटी लाश मिली थी, जिसे कुछ दिन पहले ही अगवा किया गया था. शाहिद लश्कर का कमांडर था. ख्वाजा शाहिद उर्फ मियां मुजाहिद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी का रहने वाला था और उसे भी अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा किया था. 

मौलाना जियाउर रहमान: लश्कर का आतंकी मौलाना जियाउर रहमान की भी अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वह कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में मौलवी बनकर रहता था. लेकिन उसका काम युवाओं को हथियार उठाने और भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसाना था. सितंबर 2023 में बाइक सवार दो बदमाशों ने कराची में उसे गोली मार दी थी. 

बशीर अहमद: हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की फरवरी 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने बशीर को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था. बशीर पर पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलवरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई थी. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबरपोरा निवासी बशीर भारत में वॉटेंड था.

ये भी पढ़ें: पाक में पनाह लिए आतंकियों की शामत, 11 महीने में 16 की रहस्यमयी मौत, क्या अब दाऊद का नंबर है?

Advertisement

जहूर इब्राहिम: जैश के आतंकी जहूर इब्राहिम उर्फ मिस्त्री जहूर इब्राहिम को भी मार्च 2022 में कराची में मौत के घाट उतार दिया गया. वह 1999 में कंधार हाईजैक और उसमें सवार यात्री रूपिन कात्याल की हत्या करने में शामिल था. जहूर को दो हथियारबंद बाइक सवारों ने बहुत पास से गोली मारी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

मेजर दानियाल: इसी साल मार्च में पाकिस्तान सेना से जुड़े अधिकारी मेजर दानियाल की पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. वह 2016 में बारामूला में हुए सेना के काफिले पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. मेजर दानियाल ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों को मदद पहुंचाई थी और उसे आईएसआई का करीबी माना जाता था.

परमजीत सिंह पंजवर: खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का चीफ और आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवर उर्फ मलिक सरदार सिंह को भी अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया था. लाहौर में मई 20203 को गोली मारकर खालिस्तानी आतंकी की हत्या कर दी गई. परमजीत अपनी सोसाइटी में सुबह करीब 6 बजे टहल रहा था और तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परमजीत सिंह को जुलाई 2020 में UAPA के तहत भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में भारत के 21 दुश्मन ढेर, लेकिन अब भी खुले घूम रहे हैं ये बड़े आतंकवादी

कारी एजाज आबिद: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने जैश के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद को भी अप्रैल 2025 में ढेर कर दिया था. आबिद को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में मस्जिद से बाहर निकलते वक्त गोलियों ने भून दिया गया और इस हमले में उसका एक साथी भी बुरी तरह से घायल हो गया था. वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकियों की भर्ती करता था.

दाऊद मलिक: मसूद अजहर के एक गुर्गे दाऊद मलिक को भी उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञान बंदूकधारियों ने अक्टूबर 2023 में मौत के घाट उतार दिया था. दाऊद मलिक लश्कर-ए-जब्बार नाम के आतंकी संगठन का संस्थापक था और उसे अज्ञात नकाबपोश हमलवारों ने निशाना बनाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement