अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र में सेना द्वारा राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने और संविधान निरस्त किए जाने पर चिंता जताते हुए सेना से तुरंत निर्वाचित सरकार की 'पूरे अधिकार' के साथ वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा ने एक लिखित बयान में कहा है, 'अमेरिका अपने इस रुख को एक बार फिर दोहराता है कि मिस्र का भविष्य केवल वहां के लोगों द्वारा निर्धारित किया जा सकता है. अमेरिका मिस्र में सशस्त्र बलों द्वारा राष्ट्रपति मोर्सी को सत्ता से हटाने और देश का संविधान निरस्त करने के फैसले से चिंतित है.'
उन्होंने लिखा, 'मैं मिस्र की सेना से अपील करता हूं कि लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित नागरिक सरकार की पूरे अधिकार के साथ जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करने के लिए वह शीघ्र व जिम्मेदाराना कदम उठाए. इस क्रम में संयुक्त व पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए और सेना राष्ट्रपति मुर्सी तथा उनके समर्थकों की मनमाने तरीके से गिरफ्तारी न करे.'