scorecardresearch
 

Bangladesh Blackout: अंधेरे में डूबा बांग्लादेश, राजधानी ढाका समेत ज्यादातर इलाकों में बिजली हुई गुल

Bangladesh Blackout: बांग्लादेश में मंगलवार को नेशनल पावर ग्रिड (Naitonal Power Grid) फेल होने से पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया. बिजली उपयोगिता कंपनियों का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में बिजली ट्रांसमिशन में खराब आने के कारण यह समस्या पैदा हुई है. उनका कहना है कि जल्द ही इसे दूर कर दिया जाएगा. 2 मई 2017 को भी ग्रिड फेल होने से बांग्लादेश के 32 जिलों में ब्लैकआउट हो गया था.

Advertisement
X
बांग्लादेश के पूर्व में जमुना नदी के इलाकों में ट्रांसमिशन लाइन हुई है प्रभावित
बांग्लादेश के पूर्व में जमुना नदी के इलाकों में ट्रांसमिशन लाइन हुई है प्रभावित

Bangladesh Blackout: बांग्लादेश में नेशनल पावर ग्रिड मंगलवार दोपहर को करीब 2:05 बजे फेल हो गया. इससे बांग्लादेश के उत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में बिजली गुल हो गई. बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) और बांग्लादेश की पावर ग्रिड कंपनी (पीजीसीबी) के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रांसमिशन लाइन देश के पूर्वी हिस्से में जमुना नदी के जिलों में कहीं बाधित हो गई है, जिस वजह से ब्लैक आउट हो गया है. इससे देश का 80 फीसदी हिस्सा बिजली संकट का सामना कर रहा है. इससे पहले ग्रिड फेल होने की आखिरी घटना 2 मई 2017 को 32 जिलों में हुई थी.

पीजीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ग्रिड फेल होने से सभी बिजली संयंत्र एक के बाद एक ठप हो गए, जिससे ढाका, चटगांव, सिलहट, बरिसाल और मयमनसिंह डिवीजन में बिजली गुल हो गई है. हालांकि रंगपुर संभाग के कुछ ही जिलों बिजली आ रही है. 

ग्रिड के खराब होने की नहीं पता चल पाई वजह

आईसीटी डिवीजन के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने कहा कि ढाका में बिजली की आपूर्ति रात आठ बजे तक बहाल हो जाएगी. वहीं बिजली और ऊर्जा मंत्री नसरुल हामिद ने मीडिया को बताया कि शाम 5 बजे तक बंगभवन और गणभवन सहित ढाका के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

वहीं बीपीडीबी के निदेशक (जनसंपर्क) शमीम हसन ने बताया कि बीपीडीबी और पीजीसीबी दोनों के इंजीनियर बिजली ट्रांसमिशन बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पीजीसीबी के अधिकारियों ने कहा कि वे ग्रिड के खराब होने के सही कारण और जगह की पहचान नहीं कर सके. 

Advertisement

देश में दूरसंचार सेवाएं हो सकती हैं बाधित

जानकारी के मुताबिक एसोसिएशन ऑफ मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर्स ऑफ बांग्लादेश (एएमटीओबी) ने कहा है कि राष्ट्रीय पावर ग्रिड की विफलता के बाद बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में दूरसंचार सेवाएं बाधित होने की आशंका है.

(रिपोर्ट: Sahidul Hasan Khokon)

Advertisement
Advertisement