बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव के हजारी गली इलाके में प्रशासन के द्वारा धारा 144 लगा दी गई है. कल रात से ही इलाके में तनाव चल रहा है और कई पुलिसवालों सहित बहुत सारे बांग्लादेशी हिंदू घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चटगांव शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हजारी गली मिया शॉपिंग सेंटर में स्टोर के मालिक उस्मान अली ने "इस्कॉन" के बारे में फेसबुक पर भद्दे पोस्ट किए, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. बांग्लादेशी हिंदुओं के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने 2021 में भी इसी तरह किया था. बता दें कि चटगांव का हजारी गली मुख्य रूप से हिंदू वाणिज्यिक क्षेत्र है.
जब एक स्थानीय मुस्लिम व्यापारी ने फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकवादी संगठन कहा, तो स्थानीय हिंदू विरोध में भड़क उठे. मुस्लिम व्यापारी के समर्थन में स्थानीय लोग भी आ गए.
स्थानीय हिंदुओं के मुताबिक, इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. सेना और पुलिस ने इसे सुलझा लिया और आरोपी ने लिखित में कबूल भी किया.
पुलिस ने क्या बताया?
हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस अरोपी को ले जा रही थी, तब हिंदुओं ने पुलिस के कब्जे से आरोपी को छीनने की कोशिश की. इस दौरान इस छीना झपटी में 12 पुलिस वाले घायल हुए.
यह भी पढ़ें: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर BJP हमलावर, JMM बैकफुट पर । opinion
घटना के बाद रात के वक्त अचानक पुलिस और सेना आई. इसके बाद स्थानीय हिंदुओं को अंधाधुंध पीटा और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस और सेना के इस एक्शन के बाद बहुत सारे बांग्लादेशी हिंदू घायल हो गए हैं और बहुतों को उठा कर ले जाया गया है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर बाजार की हिंदू दुकानों को लूटा जा रहा है. बाजार में स्वर्ण शिल्प की कई दुकानें हैं, उन्हें भी लूटा गया है.