scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों ने आपस में रचाई शादी

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट खिलाड़ी हेले जेनसन ने मेलबर्न स्टार्स टीम की अपनी पूर्व साथी ऑस्ट्रेलिया की निकोला हेनकॉक के साथ शादी कर ली है. विवाह समारोह बीते सप्ताहांत आयोजित हुआ.

Advertisement
X
Hayley Jensen and Nicola Hancock get married
Hayley Jensen and Nicola Hancock get married

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट खिलाड़ी हेले जेनसन ने मेलबर्न स्टार्स टीम की अपनी पूर्व साथी ऑस्ट्रेलिया की निकोला हेनकॉक के साथ शादी कर ली है. विवाह समारोह बीते सप्ताहांत आयोजित हुआ.

जेनसन और हेनकॉक बीते तीन साल में समलैंगिक विवाह बंधन में बंधने वाली तीसरी जोड़ी है. इससे पहले 2017 में न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू ने शादी रचाई थी और फिर बीते साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मेरिजेन काप ने शादी की थी.

बिग बैश लीग मेलबर्न स्टार्स ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस विवाह की जानकारी दी और साथ ही उसने इन दोनो खिलाड़ियों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए शुरुआती दो सीजन में खेलने वाली ऑलराउंडर जेनसन तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलीं. दूसरी ओर, हेनकॉक अभी भी टीम ग्रीन नाम से मशहूर इस टीम के लिए बीबीएल में खेल रही हैं.

Advertisement

26 साल की जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दूसरी ओर, 23 साल की हेनकॉक ने बीते बीबीएल सीजन में 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे और दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रही थीं.

इससे पहले पिछले साल 2018 जुलाई में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निकेर्क ने अपनी टीम की हरफनामौला खिलाड़ी मैरीजाने कैप से शादी की थी.

निकेर्क और कैप ने 2009 में हुए महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया. निकेर्क ने 8 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ, जबकि कैप ने 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. दोनों खिलाड़ियों ने अपने करीबी दोस्तों, परिवार और अफ्रीकी टीम के साथी खिलाड़ियों की मौजूदगी में शादी रचाई थी.

Advertisement
Advertisement