scorecardresearch
 

IPL: ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले धमाका करने उतरेंगे वॉर्नर, किंग्स से मैच

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले आईपीएल के मौजूदा सत्र के अपने आखिरी मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर- PHOTO: iplt20.com
डेविड वॉर्नर- PHOTO: iplt20.com

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले आईपीएल के मौजूदा सत्र के अपने आखिरी मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे. हैदराबाद में यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के नाम 11 मैचों में 10 अंक हैं और सोमवार को जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने की संभावना बढ़ जाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सत्र का अंतिम मुकाबला होगा, जिसमें उन्हें आईपीएल के इस 12वें संस्करण में अब तब सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर की सेवाएं मिलेंगी. इस मैच के बाद वॉर्नर विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे.

IPL: स्मिथ के कैच से चूर हुए वॉर्नर के अरमान, नहीं बना पाए T-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

गेंद से छेड़छाड़ मामले में निलंबन से वापसी के बाद वॉर्नर ने टूर्नामेंट में अब तक 611 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो (445) पहले ही इंग्लैंड लौट गए हैं, जिससे टीम को अंतिम दो मैचों में सलामी जोड़ी की कमी खलेगी.

मौजूदा सत्र में टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और पांचों में वॉर्नर-बेयरस्टो की जोड़ी ने शानदार भूमिका निभाई है. उसकी हार के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के अलावा अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी जिम्मेदार है.

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में किंग्स इलेवन पंजाब की कोशिश मैच के अहम मौकों को अपने पक्ष में करने की होगी. अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चुनौती से सनराइजर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज कैसे निपटते हैं, यह देखना होगा. मनीष पांडे की एक अर्धशतकीय पारी को छोड़ टीम की ओर से किसी ने मध्यक्रम में यादगार पारी नहीं खेली.

चोट के कारण ज्यादातर मैचों में बाहर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन वॉर्नर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहेंगे जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान हो सके. सनराइजर्स की तरह किंग्स इलेवन पंजाब भी सलामी बल्लेबाजों पर काफी निर्भर है. क्रिस गेल (444 रन) और लोकेश राहुल (441 रन) शानदार लय में हैं, तो वहीं मयंक अग्रवाल (262 रन) ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.

Advertisement
Advertisement