scorecardresearch
 

रूस में नाव डूबने से 43 लोगों की मौत

रूस के कमचटका प्रायद्वीप में मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूब जाने से 43 लोगों की मौत हो गई. नौका में 132 लोग सवार थे.

Advertisement
X

रूस के कमचटका प्रायद्वीप में मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूब जाने से 43 लोगों की मौत हो गई. नौका में 132 लोग सवार थे.

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, 63 लोगों को ही बचाया जा सका. हादसे के बाद 26 लोग लापता हैं और 26 नौकाओं को उनकी तलाश में लगाया गया है. बांग्लादेश में पद्मा नदी में नौका पलटी, कई लोग मरे

दुर्घटनाग्रस्त नौका में 78 रूसी नागरिक और 54 विदेशी सवार थे, जिनमें म्यांमार, यूक्रेन, लिथुआनिया और वानातू के नागरिक शामिल थे. दक्ष‍िण कोरिया में नौका डूबी, सैकड़ों की जान गई

मैगलान एलएलसी की नौका डैलनी वोस्तोक ओखोत्स्क सागर में कमचटका क्षेत्र के क्रुतोगोरोव्स्की कस्बे से 330 किलोमीटर पश्चिम और मगाडन शहर से 250 किलोमीटर दक्षिण में डूब गई. नौका डूबने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement