ब्रिटेन के शाही परिवार ने घोषणा की है कि महारानी एलिजाबेथ-II के अंतिम संस्कार के बाद 7 दिन तक शाही शोक रहेगा. हालांकि महारानी के अंतिम संस्कार का समय और तारीख अभी तय नहीं है. 70 साल तक ब्रिटेन की साम्राज्ञी रहीं क्वीन एलिजाबेथ-II का निधन गुरुवार को 96 साल की आयु में हुआ. निधन के वक्त वह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में थीं.
किंग चार्ल्स-III की इच्छा
शाही परिवार के आधिकारिक आवास बंकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा है कि किंग चार्ल्स-III की इच्छा है कि महामहिम क्वीन एलिजाबेथ-II की मृत्यु के बाद शाही शोक अब से लेकर उनके अंतिम संस्कार के बाद 7 दिन तक रखा जाए.
राष्ट्रीय शोक से अलग शाही शोक
महारानी एलिजाबेथ-II के निधन का ये शाही शोक ब्रिटेन के राष्ट्रीय शोक से अलग होगा. राष्ट्रीय शोक की घोषणा जहां ब्रिटिश सरकार की ओर से की गई है, वहीं शाही शोक में ब्रिटिश राजपरिवार के लोग, शाही परिवार के कर्मचारी और शाही परिवार के प्रतिनिधियों के लिए होगा. वहीं शाही परिवार के लिए सेरिमोनियल ड्यूटीज निभाने वाली ट्रूप्स भी इस शाही शोक में शामिल होंगे.
अंतिम संस्कार का वक्त तय नहीं
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक क्वीन एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार शाही चर्च वेंस्टमिंस्टर एबे में होगा. ये दो हफ्ते से कम समय में होना है. हालांकि उनके अंतिम संस्कार की तारीख और समय का अभी ऐलान नहीं किया गया है.
शुक्रवार को ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस और अन्य मंत्री सेंट पॉल कैथेड्रल में एक शोक सभा में शामिल होंगे. चूंकि क्वीन एलिजाबेथ-II का निधन स्कॉटलैंड में हुआ है. ऐसे में उनका कॉफिन एडिनबर्ग के सेंट गिलीज कैथेड्रल में रखा गया है. इसके बाद उसे हवाई मार्ग से लंदन लाया जाएगा.