scorecardresearch
 

जेनेवा का यह VIDEO वायरल होने के बाद स्विट्जरलैंड पर भड़की भारत सरकार!

स्विट्जरलैंड के जेनेवा (Geneva) शहर में भारत विरोधी पोस्टर के विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में भारत ने स्विस राजदूत को तलब करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई. आइए आपको बताते हैं की किस वीडियो के कारण यह मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement
X
जेनेवा में इस तरह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए.
जेनेवा में इस तरह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए.

विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ षडयंत्र के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कभी खालिस्तान बनाने का सपना पालकर बैठे मुट्ठी भर लोग कनाडा या ब्रिटेन में प्रदर्शन करते हैं तो कभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर लोग खाड़ी देशों में विरोध करते हैं. अब नया मामला स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में सामने आया है. यहां संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के बाहर भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

भारत ने अपना विरोध दर्ज करते हुए स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया और इस घटना पर नाराजगी जताई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसे एक भारतीय छात्रा ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में छात्रा ने बताया कि वह जब भी UN की बिल्डिंग के सामने से गुजरती है तो उसे इस तरह के बैनर पोस्टर दिखाई देते हैं. आइए आपको आगे बताते हैं कि उस छात्रा ने अपने वीडियो में और क्या कहा.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लड़की कहती है कि वह जेनेवा शहर में है. सामने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHCR) की बिल्डिंग है. बगल में ITU (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन) की इमारत है. एक तरफ YPO (यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) की बिल्डिंग भी है. और यहां संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय का दफ्तर है.

Advertisement

कैमरे पर दिखाए भारत विरोधी पोस्टर

वीडियो में लड़की अपने कैमरे का रुख UN दफ्तर की तरफ कर देती है. आगे वह बोलती है,'अब मैं आपको ऐसा कुछ दिखाने जा रही हूं, जिससे मुझे नफरत है. वह एक के बाद एक कई बैनर दिखाती है, जिनपर भारत विरोधी पोस्टर लगे होते हैं. लड़की कहती है,'मैं जब भी यहां से अपने इंस्टीट्यूट जाती हूं तो मुझे इस तरह के पोस्टर दिखाई देते हैं. मैं जानती हूं कि इसमें जो बातें लिखी गईं हैं, वो पूरी तरह से झूठी और गलत हैं.'

नहीं पता कहां से आए पोस्टर

वीडियो में लड़की बोलती है,'यहां लिखा है कि भारत में ईसाइयों को प्रायोजित आतंकवाद से जूझना पड़ रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है. मुझे नहीं पता कि यह सभी पोस्टर कहां से आए? लेकिन लगातार इन्हें यहां पर लगाया जा रहा है. मैंने कई बार सोचा कि उन लोगों से इस बारे में सवाल करूं, जिन्होंने इन्हें यहां लगाया है. लेकिन मैं उस फिलॉसफी में यकीन करती हूं, जिसमें कहा जाता है कि नकारात्मकता को छोड़कर हमें अपने सकारात्मक कामों को बेहतर तरीके से करने के बारे में ध्यान देना चाहिए. और इस वाक्य के साथ ही मैं अपना वीडियो खत्म कर रही हूं.

Advertisement

जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्यालय

दरअसल, स्विट्जरलैंड का जेनेवा शहर कई मायनों में बेहद खास है. यहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्यालय हैं. इनमें रेडक्रॉस, विश्व व्यापार संगठन (WTO), वर्ल्ड काउंसिल ऑफ चर्चेज (WCC), यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC), संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR), संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन(UNCTAD), यूरोपीय कॉमन मार्केट(ECM), यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA), यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC), गैट (GATT) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement