अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. निकाह करने से पहले अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल किया है. अंजू का नया नाम फातिमा है. दोनों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले की अदालत में कानूनी निकाह किया है.
पाकिस्तान के मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है. निकाहनामा में अंजू ने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह को अपना कानूनी शौहर मानने की बात कही है.
बेटी के इस कदम पर अंजू के पिता ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी ऐसा कर सकती है. मुझे तो बोलने में भी शर्म आ रही है. मध्यप्रदेश के टेकनपुर में रहने वाले अंजू के पिता ने कहा कि इसने (अंजू) जो किया है, वह एक शर्मनाक बात है.
अंजू के पिता ने और क्या कहा?
अंजू के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैं क्या कह सकता हूं इसमें. जिस दिन वह इस देश से चली गई उसी दिन से वह हमारी बेटी नहीं है. उसी समय से हमारा रिश्ता खत्म है. इसके (अंजू) के मन में कब से यह साजिश चल रही थी मुझे पता नहीं. फिर भी मैं यही कहूंगा कि मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है उससे."
अंजू के पिता से जब यह पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर दामाद से बात हुई है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " आज सुबह फोन आया था लड़के (दामाद) का. एक वीडियो भेज कर मुझसे कह रहा था कि सगाई हो रही है. तो मैंने कहा कि बेटा मैं क्या कर सकता हूं इसमें. जहां तुम हो, वहीं मैं हूं."
अंजू के पिता से जब यह पूछा गया कि कोई अंदेशा था कि अंजू ऐसा कोई कदम उठा सकती है? इसपर उन्होंने कहा, " नहीं, मुझे तो ऐसा कोई अंदेशा नहीं था. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी ऐसा कर सकती है. मुझे इस बात को बोलने में भी शर्म आ रही है. क्योंकि यह सिर्फ मेरी बात नहीं है, यह पूरे भारत की बात है. अगर लड़कियां इस तरह करती हैं. और उसने जो किया है वह एक शर्मनाक बात है."
मुझे अब कोई लेना-देना नहीं: अंजू के पिता
अंजू के पिता ने यह भी कहा कि जो लड़की अपने बच्चों को छोड़ कर चली गई उससे हमारा रिश्ता खत्म है. पति को तो छोड़िए जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है? वहीं उसके वीजा खत्म होने पर देश लौटने के सवाल पर अंजू के पिता ने कहा कि वीजा खत्म हो जाए या फिर वो खुद खत्म हो जाए, मुझे अब कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर उसे यही सब करना था तो पहले तलाक लेती, सब कुछ यहां से करके जाती, उसने उस लड़के और अपने दो बच्चों की भी जिंदगी खराब कर दी है. उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा.