scorecardresearch
 

'एंजेला, मुझे माफ कर दो', पुतिन ने पूर्व जर्मन चांसलर से दोबारा मांगी माफी

एंजेला मर्केल और पुतिन की मुलाकात हो रही थी. इस मीटिंग के दौरान वहां पर पुतिन का काला लैब्राडोर कोनी आ गया था. इस घटना का जिक्र एंजेला मर्केल ने अपने नए संस्मरण 'फ्रीडम' में भी किया है. इस पर अब पुतिन ने दूसरी बार माफी मांगी है.

Advertisement
X
ये उस घटना के समय क्लिक की गई तस्वीर है, जब एंजेला और पुतिन की मीटिंग में रूसी राष्ट्रपति का कुत्ता आ गया था. (Photo: AP)
ये उस घटना के समय क्लिक की गई तस्वीर है, जब एंजेला और पुतिन की मीटिंग में रूसी राष्ट्रपति का कुत्ता आ गया था. (Photo: AP)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कुत्तों के प्रति गहरा लगाव है. कई मौकों पर उन्हें पालतू से प्यार जताते हुए देखा गया है. लेकिन उनके पालतू कुत्ते ने एक बार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को डरा दिया था. इस घटना के लिए पुतिन ने दूसरी बार मर्केल से माफी मांगी है. पुतिन ने कहा है कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया था.

दरअसल, ये घटना 2007 की है. जब एंजेला मर्केल और पुतिन की मुलाकात हो रही थी. इस मीटिंग के दौरान वहां पर पुतिन का काला लैब्राडोर कोनी आ गया था. इस घटना का जिक्र एंजेला मर्केल ने अपने नए संस्मरण 'फ्रीडम' में भी किया है.

पुतिन की टीम से किया था अनुरोध

मर्केल ने लिखा,'मुझे पता था कि पुतिन कभी-कभी विदेशी मेहमानों के साथ मीटिंग में अपने पालतू जानवर कोनी को भी ले आते हैं. इसलिए इस घटना के एक साल पहले मैंने अपने एक सहयोगी के जरिए पुतिन की टीम से अनुरोध किया था कि मेरी मीटिंग के दौरान कोनी को बाहर न लाएं. क्योंकि मुझे कुत्तों से डर लगता था.'

कुत्ता साथ लेकर नहीं आए थे पुतिन

जर्मन चांसलर ने बताया,'पुतिन की टीम ने मेरे अनुरोध का सम्मान किया और 2006 में मास्को में जब मेरी पुतिन से मुलाकात हुई तो पुतिन अपने पालतू जानवर के बिना वहां आए. हालांकि, उन्होंने खिलौने के स्वरूप वाला एक बड़ा सा कुत्ता मुझे गिफ्ट के तौर पर दिया और कहा कि ये काटता नहीं है.'

Advertisement

मर्केल के पास आ गया था कुत्ता

एंजेला मर्केल ने कहा,'अगले साल रूस के सोची शहर में मेरी और पुतिन की एक और मुलाकात हुई. लेकिन इस मीटिंग के बीच में ही एक बड़ा सा कुत्ता कमरे के अंदर आया और वह सीधे मेरे पास आ गया. कुत्ते की एंट्री के बाद पुतिन के बगल में बैठकर में असहज हो गई थी. सामने टीवी कैमरे थे और फोटोग्राफर फोटो खींच रहे थे.'

'पता होता तो ऐसा नहीं करता'

इस घटना के बारे में रूस के पत्रकारों ने 28 नवंबर को एक बार फिर पुतिन से सवाल किया. इस पर रूसी राष्ट्रपति ने कहा,'मुझे मर्केल के डॉग फोबिया के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था. हालांकि, फिर भी मैंने मर्केल से माफी मांग ली थी. अगर मुझे पता होता तो मैं ऐसा कभी नहीं करता. मैं तो एक सहज और सुखद माहौल बनाना चाहता था. मैं एजेंला से दोबारा माफी मांगता हूं. अब अगर वो मुझसे मिलने आएंगी तो ऐसा फिर नहीं होगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement