पाकिस्तान में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार सुबह 3:54 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 की रही. अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बताया जा रहा है.
हालांकि झटका हल्का था, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बना रहा. झटके लगते ही कई जगह पर लोग घरों से बाहर आ गए. फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.