scorecardresearch
 

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, 450 KM है रेंज

यह परीक्षण संभवतः आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के परमाणु-सक्षम मिसाइल बलों को संभालता है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया. (Aaj Tak Photo)
पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया. (Aaj Tak Photo)

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किलोमीटर की दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. इस बैलिस्टिक मिसाइल का नाम अब्दाली है, जिसका परीक्षण पाकिस्तान ने सोनमियानी रेंज में किया है. यह परीक्षण संभवतः आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के परमाणु-सक्षम मिसाइल बलों की देखरेख करता है.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दाली वेपन सिस्टम के नाम से जानी जाने वाली इस मिसाइल का परीक्षण मिलिट्री ड्रिल 'एक्सरसाइज इंडस' के तहत किया गया है. इस परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रेटेजिक प्लांस डि​वीजन के डीजी मेजर जनरल शहरयार परवेज बट भी मौजूद थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कूटनीतिक कार्रवाइयों के बाद, पाकिस्तान लगातार NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर रहा है, जो मिसाइल परीक्षण का संकेत देता है. इन नोटिसों को भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया बल प्रदर्शन माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कभी निष्पक्ष जांच तो कभी सहयोग... भारत से डरा हुआ है पाकिस्तान, अब UNSC मीटिंग की लगाई गुहार

सैन्य शक्ति के मामले में भारत के मुकाबले कहां है पाकिस्तान?

Advertisement

पाकिस्तान आर्म्ड फोर्स की मीडिया और पब्लिक रिलेशन विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य सेना की युद्ध तैयारियों को सुनिश्चित करना और मिसाइल के मॉडर्न नेविगेशन सिस्टम सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को चेक करना था. ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग के अनुसार, सैन्य शक्ति और हथियार प्रणाली के मामले में दुनिया के 145 देशों में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. 

इस बीच, मिलिट्री वॉच मैगजीन के अनुसार, भारत टियर 2 मिलिट्री पावर में आता है, जबकि पाकिस्तान टियर 3 मिलिट्री पावर में आता है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत का मिलिट्री एक्सपेंडिचर (सैन्य व्यय) पाकिस्तान से लगभग 9 गुना अधिक था. रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में पांचवें सबसे बड़े सैन्य खर्च वाले देश भारत ने अपने रक्षा बजट में 1.6% की वृद्धि की है, जो 86.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि इसी अवधि में पाकिस्तान का सैन्य खर्च 10.2 बिलियन डॉलर रहा. 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की सेना को 'खुली छूट', जानिए कैसे होगी पाकिस्तान पर चोट

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान ने जारी किए हैं 3 नोटाम

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण गतिविधि का संकेत देते हुए कई NOTAM जारी किए हैं, हालांकि कोई भी सफल नहीं हुआ. पहला NOTAM 23 अप्रैल की रात को जारी किया गया था, जिसमें मिसाइल परीक्षण के लिए 24 घंटे से भी कम समय की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई बैलिस्टिक लॉन्च नहीं देखा गया. 26-27 अप्रैल को जारी किए गए अगले नोटिस में कराची के तट पर योजनाबद्ध नौसैनिक फायरिंग का संकेत दिया गया था, यह भी नहीं हुआ. 30 अप्रैल और 2 मई के बीच तीसरे नोटिस से भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र के निकट संभावित गोलीबारी का संकेत मिला, लेकिन फिर भी कोई गतिविधि नहीं हुई. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से जारी गोलीबारी और पाकिस्तानी नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी के बीच, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण एक और उकसावे वाला कदम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement