scorecardresearch
 

'आप बहुत दुष्ट इंसान हैं...', जब रिपोर्टर के सवाल पर भड़क गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को टेक्सास में आई भीषण बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे. 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की सुबह मूसलाधार बारिश के बाद टेक्सास के ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. इस आपदा में अब तक कम से कम 120 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लापता हैं.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप टेक्सास की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप टेक्सास की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे

टेक्सास में आई भीषण बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को एक पत्रकार के सवाल से नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने उस पत्रकार को 'दुष्ट व्यक्ति' तक कह दिया. दरअसल, 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की सुबह मूसलाधार बारिश के बाद टेक्सास के ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. इस आपदा में अब तक कम से कम 120 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लापता हैं.

स्थिति का जायजा लेने केंद्र टेक्सास के हिल कंट्री इलाके में पहुंचे ट्रंप ने केरविल स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थानीय अधिकारियों और बचावकर्मियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “इन हालातों में सभी ने अविश्वसनीय काम किया है. जो लोग लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, वे वाकई सराहनीय कार्य कर रहे हैं.”

पत्रकार से तीखी नोकझोंक

इसके बाद ट्रप ने मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस वार्ता की. इस दौरान माहौल तब गर्म हो गया जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या समय रहते चेतावनी देने से लोगों की जान बचाई जा सकती थी? इस पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सिर्फ कोई बुरा इंसान ही ऐसा सवाल पूछ सकता है. आप बहुत ही दुष्ट इंसान हैं.”

ट्रंप ने पहले जवाब दिया कि मुझे लगता है कि सभी ने हालात के अनुरूप अद्भुत काम किया है. लेकिन फिर पत्रकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने उस पत्रकार पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी कर दी.

Advertisement

समर्थक मीडिया से सकारात्मक सवालों पर खुश

इसके बाद ट्रंप ने रियल अमेरिका वॉयस नामक एक दक्षिणपंथी मीडिया संगठन की रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा, 'अब यह एक अच्छा पत्रकार है, अच्छा सवाल है.' ट्रंप ने इस सकारात्मक सवाल के जवाब में फिर से बचावकर्मियों और एफईएमए (FEMA) की प्रशंसा की.

प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

हालांकि, आपदा से प्रभावित इलाकों के कुछ नागरिक और आलोचक अब भी इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या बाढ़ से पहले लोगों को पर्याप्त समय पर निकाला गया था? क्या स्थानीय प्रशासन और केंद्र की ओर से अलर्ट समय रहते भेजे गए थे?

इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे बच्चे, हमारे परिवार, बहुत कुछ खोया गया है. लेकिन हम लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. हमारे पास बेहद समर्पित लोग हैं, जो ये काम कर रहे हैं. मेरी नजर में उनसे बेहतर कोई नहीं.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनका प्रशासन टेक्सास को हर संभव मदद दे रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास FEMA में अच्छे लोग हैं. वे अपना काम शानदार तरीके से कर रहे हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement