scorecardresearch
 

ये महिला बेच रही अपना 118 लीटर ब्रेस्ट मिल्क! लोगों ने कसे ताने

अमेरिका में बेबी मिल्क की भारी किल्लत हो गई है. एलिसा नाम की एक महिला ऐसे में अपना ब्रेस्ट मिल्क बेच रही हैं. वो अपना 118 लीटर दूध बेचकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. एलिसा सस्ते दामों में अपना ब्रेस्ट मिल्क बेच रही हैं.

Advertisement
X
अमेरिका में बेबी मिल्क की भारी किल्लत हो गई है (Photo- Reuters)
अमेरिका में बेबी मिल्क की भारी किल्लत हो गई है (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में बेबी मिल्क की किल्लत
  • मदद को सामने आई एक महिला
  • बेच रहीं 118 लीटर ब्रेस्ट मिल्क

अमेरिका में छोटे बच्चों के पाउडर दूध की भारी किल्लत हो गई है. देश में Abbott कंपनी का Similac ब्रांड सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता था लेकिन फरवरी के महीने में इस बेबी मिल्क को पीने से दो बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद कंपनी ने अपने दूध के ब्रांड पर स्वतः रोक लगा दी. इससे अमेरिका में बेबी मिल्क की भारी कमी हो गई है. इस बीच एलिसा चिट्टी नामक एक महिला सामने आई हैं जो अपना 118 लीटर दूध बेचकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं.

फॉक्स13 के साथ एक इंटरव्यू में एलिसा ने खुलासा किया कि उसके पास ब्रेस्ट मिल्क से भरे तीन से अधिक फ्रीजर हैं. 

फॉक्स 13 के अनुसार, एलिसा ने पहले कोशिश की कि वो अपना ब्रेस्ट मिल्क मिल्क बैंक को दान कर दें, हालांकि, ये एक लंबी प्रक्रिया थी. इसलिए उन्होंने खुद से ही अपना दूध बेचना शुरू किया. उन्होंने अपने एक औंस (29 मिलीलीटर) ब्रेस्ट मिल्क की कीमत एक डॉलर रखा है. लेकिन वो कहती हैं कि जरूरतमंद माता-पिता से वो बातचीत कर पैसे कम करने के लिए तैयार हैं.

फॉक्स 13 से बात करते हुए एलिसा ने कहा कि पेट खराब होने के कारण कुछ शिशुओं को विशिष्ट बेबी मिल्क की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उनकी खुद की बेटी को ये परेशानी है इसलिए वो जानती हैं कि ऐसी स्थिति को संभालना कितना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement

वो कहती हैं, 'मुझे पता है कि बहुत सी मांओं को अपने बच्चे के लिए बेबी मिल्क की जरूरत होती है क्योंकि उनके बच्चे को पेट की परेशानी होती है. ऐसे बच्चे जब परेशान होते हैं तो ये बहुत मुश्किल हो जाता है. पेट दर्द के बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं.'

फॉक्स 13 ने बताया कि एलिसा का इंटरव्यू प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद, उन्हें अपना ब्रेस्ट मिल्क बेचने के फैसले को लेकर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हुई. इससे परेशान एलिसा ने अपना ब्रेस्ट मिल्क बेचना बंद कर दिया. 

ये बात ध्यान देने वाली है कि अमेरिका में ब्रेस्ट मिल्क ऑनलाइन खरीदना और बेचना पूरी तरह से कानूनी है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के आदेश का हवाला देते हुए फॉक्स 13 ने कहा कि जब किसी मां का दूध सीधे किसी महिला से या इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त किया जाता है, तो देनेवाले की जांच नहीं की जाती कि उसे किसी तरह का संक्रमण है या कोई बीमारी है. लेकिन वहीं अगर ब्रेस्ट मिल्क किसी मिल्क बैंक को दान किया जाता है तो हफ्तों की स्क्रीनिंग की जाती है तब एक स्वस्थ मां से दूध लिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement