मध्यपश्चिम और दक्षिणी अमेरिका के कई हिस्सों में आए बवंडर और बाढ़ की वजह से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. केंटकी राज्य में आए भयंकर बवंडर (तूफान) के कारण 14 लोगों की जान चली गई. इस तूफान ने घरों और इमारतों को तहस-नहस कर दिया और यहां तक की एक इमारत की छत उड़ गई, साथ ही राजमार्ग पर चलते वाहन भी तेज हवा की वजह से पलट गए.
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि 14 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है और यह संख्या बढ़ भी सकती है. केंटकी के लॉरेल काउंटी में इस आपदा की भारी तबाही देखी गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मिली दो चेतावनियों के बाद भी नुकसान को रोका नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें: तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही... ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में स्टोर की छत उड़ी, Video
तूफान की मिली चेतावनी, और भी मच गई तबाही!
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें रात करीब 11:30 बजे पहली बार तूफानी चेतावनी मिली थी. इसके लगभग आधे घंटे बाद ही टूर्नेडो ने कहर बरपाया. अन्य ने बताया कि उसे और उसकी पत्नी को अंदर आने से पहले जबरदस्त तेज हवा और कंपन महसूस हुआ. उनके घर की छत का एक हिस्सा उड़ गया और कई शीशे टूट गए, लेकिन उनके पड़ोस में सनशाइन हिल्स के कुछ घर पूरी तरह तबाह हो गए.
यह भी पढ़ें: तेज आंधी-तूफान में बड़ा हादसा... सुल्तानपुर में चलती कार पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
बवंडर पर लोगों ने बताया- बहुत दर्दनाक था!
शख्स ने कहा कि यो दृश्य बहुत दर्दनाक था और अभी तक उन्हें इसका विश्वास नहीं हो रहा. अधिकारियों ने अपील की है कि लोग सतर्क रहें और अधिकारियों के निर्देश का पालन करें. राहत कार्य तेजी से जारी हैं और कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में बचाव और मरम्मत के काम शुरू कर दिए हैं.