scorecardresearch
 

California Fire: 5 मौतें, 1000 घर नष्ट, हर तरफ हाहाकार, USA के जंगलों में आग से हॉलीवुड सेलिब्रेटी भी खौफजदा, भड़के ट्रंप

California Wild Fire: यह आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली हुई है. सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. 

Advertisement
X
अमेरिका में आग का तांडव
अमेरिका में आग का तांडव

अमेरिका इस समय भीषण आग में जल रहा है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को भी जद में ले लिया है. आग इतनी भयावह है कि इमरजेंसी लगा दी गई है. 70 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने आग को भयावह कर दिया है. जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और आलीशान मकान सब इसकी चपेट में आ गए हैं. क्या आम और क्या खास सभी जान बचाकर भाग रहे हैं. हॉलीवुड हिल्स भी त्राहिमाम कर रहा है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है तो 1,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं.

यह आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली हुई है. सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. 

लॉस एंजेलिस का हॉलीवुड शहर में आग कहर बरपा रही है. आग ने कई सौ एकड़ के इलाके को जलाकर खाक कर दिया है. लॉस एंजेलिस प्रशासन ने पूरे शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाली काउंटी है, जहां लगभग एक करोड़ लोग रहते हैं. 

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग में कई हॉलिवुड सेलिब्रिटिज के घर भी जलकर खाक हो गए हैं. इन सेलिब्रिटीज में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं. बिल क्रिस्टल ने बयान जारी कर बताया कि पैसिफिक पैलिसेड्स की आग में उनका घर जलकर खाक हो गया है. हॉलीवुड में खौफ बना हुआ है क्योंकि यहां कई बड़ी कंपनियों के स्टूडियो हैं. 

Advertisement

आग से तबाही

आग से सिर्फ जान एवं माल का ही नुकसान नहीं हो रहा है बल्कि बड़ी संख्या में जानवरों पर भी कहर टूट पड़ा है. खौफ इस तरह है कि सड़कों पर गाड़ियां छोड़कर लोग पैदल जान बचाकर भाग रहे हैं. इससे हर तरफ अफरा-तफरी मची है. 

बुझने के बजाए और क्यों भड़क रही है आग?

अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. रिकॉर्ड संख्या में फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमें आग बुझाने में लगी है. हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ये आग बुझने के बजाए तेजी से फैल रही. इसकी वजह है कि तूफानी हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हवाओं के दिशा बदलने से भी आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है.

रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन का काम जोरों शोरों पर चल रहा है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है.

आग से तबाही

इस भीषण आग की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया है जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस आपदा के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भड़क गए हैं.

Advertisement

ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और राष्ट्रपति बाइडेन की आलोचना करते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि बाइडेन ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा. फायर हाइड्रैंट्स में पानी नहीं है. FEMA के पास फंड नहीं है. बाइडेन ने हमें इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. शुक्रिया जो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement