scorecardresearch
 

अमेरिका: एक साल के बच्चे ने रिवॉल्वर उठाई और दाग दी शख्स पर गोली, मौत

America Toddler Firing: अमेरिका (United States) के जॉर्जिया (Georgia) के सवानाह (Savannah) में एक बच्चे ने एक शख्‍स पर ही गोली चला दी. जिस व्‍यक्ति को गोली लगी, उसकी मौत हो गई. घटना 5 दिसंबर की है लेकिन पुलिस की जांच के कारण ये मामला 14 दिसंबर को सामने आया.

Advertisement
X
मरने वाला शख्‍स अपनी पत्‍नी के साथ (सोर्स: फेसबुक)
मरने वाला शख्‍स अपनी पत्‍नी के साथ (सोर्स: फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे का उम्र 2 साल से भी कम
  • बच्‍चे ने गलती से चला दी गोली

US Toddler Firing: अमेरिका (America) के जॉर्जिया प्रांत (Georgia) के सवानाह शहर (Savannah) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे ने एक शख्‍स पर ही गोली चला दी.

हालांकि बच्‍चे से मरने वाला का रिश्‍ता क्‍या है, ये स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में वह बच्‍चे का पिता बताया गया है. दरअसल, इस 1 साल के बच्‍चे को लोडेड बंदूक दी गई थी, जिसके बाद उसने इसे चला दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना गलती से हुई है. मरने वाले शख्‍स की पहचान 25 साल के डस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) के तौर पर हुई है.

दुनिया के पहले SMS में क्या है खास? पौने 2 करोड़ में बिकने जा रहा

डेली मेल के मुताबिक, पुलिस ने अभी ये स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि डस्टिन वाल्‍टर्स ही उस बच्‍चे के पिता है या नहीं, हालांकि वाल्‍टर्स का एक साल का बच्‍चा है. जिसका नाम मार्स कैमरून वाल्‍टर्स ( Mars Cameron Walters) है. ये पूरा मामला विगत 5 दिसंबर का है. हालांकि 14 दिसंबर को ये मामला सभी के सामने आया, तब पुलिस ने बताया कि बच्‍चे ने फायरिंग की है.

सीरियल किलर्स से 'मोहब्बत'! महिला ने शरीर पर गुदवाया हत्यारों का चेहरा

Advertisement

जब डस्टिन को गोली लगी तो उसे मेमोरियल मेडिकल सेंटर (Memorial Medical Center) में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि डस्टिन का उस बच्चे के साथ क्या संबंध है ? पुलिस ने कहा कि अभी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि बच्चे के गोली चलाने से डस्टिन जख्मी हो गया था.पुलिस ने कहा कि जब यह घटना घटी तब पीड़ित परिवार घर में ही मौजूद था. सवानाह शहर की पुलिस ने जानकारी दी कि मरने वाला कैमरून वाल्‍टर्स सवानाह में रहता था. वह नेलशन कंपनी में कार्यरत था.  

 

Advertisement
Advertisement