राजस्थान के बांसवाड़ा में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीया के बेटे और भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धन सिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन में जश्न में जमकर फायरिंग की गई. शादी समारोह सोमवार को हुआ था. बड़ी संख्या में मेहमान भी पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह मालवीया भी मौजूद थे.
शादी समारोह के जश्न में बंदूक से गोलियां दागने के वीडियो भी सामने आए. इसमें दिखाई दे रहा है कि मेहमानों के साथ घर वाले भी डांस कर रहे हैं. डांस के दौरान कुछ लोगों के हाथों में बंदूकें भी हैं. कुछ लोग बीच में रुककर दोनों हाथों से दो बंदूकों से एक साथ फायर भी कर रहे हैं.
यह विवाह समारोह पूर्व मंत्री धन सिंह रावत के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर बनाए गए पंडाल में आयोजित किया गया था. कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय के बेटे चंद्रवीर सिंह मालवीय कॉलेज के डायरेक्टर भी हैं. उनके पिता मालवीय पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बने हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'राजस्थान सरकार के मंत्री के पुत्र की शादी में राहुल गांधी जी आमंत्रित नहीं थे क्या?'
राजस्थान सरकार के मंत्री जी के पुत्र की शादी में राहुल गांधी जी आमंत्रित नहीं थे क्या?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 14, 2021
उन्हें ये विडियो देखना चाहिए। हिंदू और हिंदुत्ववादी का फर्क बताने के पहले वे अगली रैली में कांग्रेस के बंदूकवादियों के बारे में विस्तार से बताएं! #Rajasthan pic.twitter.com/V33iOATJ8M
हिंदू और हिंदुत्ववादी की बहस को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'उन्हें (राहुल गांधी) ये विडियो देखना चाहिए. हिंदू और हिंदुत्ववादी का फर्क बताने के पहले वे अगली रैली में कांग्रेस के बंदूकवादियों के बारे में विस्तार से बताएं!'