scorecardresearch
 

भारत-दुबई के बीच 50 फीसदी उड़ानों में कटौती, एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऐलान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. दुबई और भारत के तमाम शहरों को जोड़ने वाली 84 साप्ताहिक फ्लाइट्स के हमारे निर्धारित संचालन पर लौटने के लिए जरूरी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
एयर इंडिया एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक फोटो)
एयर इंडिया एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक फोटो)

दुबई (Dubai) में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में दुबई एयरपोर्ट अथॉरिटी से निर्देश मिलने के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express), दुबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स 50 फीसदी की कटौती के साथ ही काम करेंगी. एयरलाइन के द्वारा अस्थायी रूप से करीब 44 फ्लाइट्स ही चलाई जाएंगी. इस बात की जानकारी Air India Express के प्रवक्ता ने एक बयान के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि हमने दुबई द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हुए यह कदम उठाया है. 

यात्रियों को मिलेगा रिफंड

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और दुबई और भारत के तमाम शहरों को जोड़ने वाली 84 साप्ताहिक फ्लाइट्स के हमारे निर्धारित संचालन पर लौटने के लिए जरूरी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. इस फैसले से प्रभावित हुए यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फुल रिफंड का विकल्प बढ़ा दिया है.

इससे पहले शुक्रवार को, दुबई एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि मौजूदा वक्त में चल रही परेशानी की वजह से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 48 घंटों के लिए आने वाली उड़ानों की संख्या को अस्थायी रूप से सीमित किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 'आधुनिकता बढ़ने के साथ-साथ बढ़ रही चुनौतियां', दुबई वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में बोले PM मोदी

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

Advertisement

अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तक तक गैर-जरूरी यात्रा से बचें या पहले से निर्धारित यात्रा को रीशेड्यूल करें. संयुक्त अरब अमीरात में इस सप्ताह हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद दुबई और आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और देश इससे उबरने की कोशिश कर रहा है.

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्री प्रस्थान की तारीख और समय के संबंध में एयरलाइन्स से आखिरी पुष्टि के बाद ही एयरपोर्ट पर यात्रा कर सकते हैं.

सलाह में कहा गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम की वजह से हुई परेशानी की वजह से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अस्थायी रूप से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या सीमित कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement