अमेरिका में लगभग दो महीनों से लापता एक अमेरिकी नाविक को बचा लिया गया है. जर्मन टैंकर की मदद से उसे अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से सटे समुद्र तट पर लाया गया.
'यूएसए टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 37 वर्षीय लुईस जॉर्डन के परिवार ने 29 जनवरी को लुईस और उसकी नौका 'ऐन्जल' की गुमशुदगी की खबर तटरक्षक बलों को दी थी.
लुईस को जर्मन टैंकर 'ह्यूस्टन एक्सप्रेस' ने गुरुवार को उत्तरी कैरोलिना से सटे समुद्र तट से 200 मील दूर देखा था, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी अमेरिकी तटरक्षक बलों को दी. टैंकर के चालक दल के सदस्यों ने तटरक्षकों को बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति और उसकी नौका देखी और उसे साथ ले आए.
तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि नाविक के लापता होने की वजह के बारे में जानकारी अब भी नहीं मिली है. उससे बातचीत के बाद ही अधिक जानकारी मिलेगी.
- इनपुट IANS