प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यूएई के BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. मुस्लिम देश यूएई में बने इस विशाल हिंदू मंदिर पर भारत में यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अल ने कहा है कि भारत और यूएई सहिष्णुता और स्वीकार्यता के मूल्यों के रास्ते अपनी दोस्ती को और मजबूत कर रहा है.
हालांकि, यूएई पहला मुस्लिम देश नहीं है. जहां हिंदू मंदिर का निर्माण किया गया है. दुनिया के कई मुस्लिम देशों या मुस्लिम बहुल आबादी वाले देशों में हिंदू मंदिर मौजूद हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में हुआ था. इस मंदिर परिसर में राम मंदिर, हनुमान मंदिर और शिव मंदिर हैं.
मलेशिया
मलेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है. लेकिन यहां हिंदू और तमिल समुदाय के लोग भी लोग रहते हैं. मलेशिया के गोम्बाच में बातू गुफाओं में कई मंदिर स्थित हैं. इस गुफा के प्रवेश द्वार पर हिंदू देवता मुरुगन की एक विशाल मूर्ति है.
इंडोनेशिया
वर्तमान में इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. हालांकि, इसकी संस्कृति में हिंदू तौर-तरीकों की भी झलक देखने को मिलती है. इंडोनेशिया में बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर हैं. नौंवी सदी में बने प्रम्बानन मंदिर को देखने के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जा चुके हैं.
बांग्लादेश
1.6 करोड़ से ज्यादा अबादी वाले देश बांग्लादेश में लगभग दस प्रतिशत हिंदू रहते हैं. राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में और भी कई मंदिर हैं.
ओमान
फरवरी 2018 में ओमान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी मस्कट के शिव मंदिर भी गए थे. मस्कट में इसके अलावा एक श्रीकृष्ण मंदिर और एक गुरुद्वारा भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की राजधानी अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, यूएई के सऊदी अरब में पहले से ही हिंदू मंदिर मौजूद हैं. दुबई संग्रहालय के सामने और अल फहीदी स्टेशन से कुछ दूरी पर एक शिव मंदिर है. इस मंदिर में पारंपरिक शिवलिंग और नंदी भगवान की मूर्ति है. इसके अलावा यहां एक शिरडी तीर्थ भी है. दुबई के जेबेल अली में भी एक हिंदू मंदिर है. इस मंदिर की स्थापनी पिछले साल ही हुई है.
बहरीन
काम की तलाश में भारत से कई लोग बहरीन की ओर रुख करते हैं. इसमें हिंदुओं की संख्या भी काफी होती है. उनकी धार्मिक आस्था को देखते हुए वहां शिव मंदिर और अय्यप्पा मंदिर का निर्माण कराया गया है.
Over the next two days, I will be visiting UAE and Qatar to attend various programmes, which will deepen India's bilateral relations with these nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
My visit to UAE will be my seventh since assuming office, indicating the priority we attach to strong India-UAE friendship. I…
दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी
यूएई में बने BAPS मंदिर के उद्घाटन के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जनवरी को यूएई में रहेंगे. पिछले 8 महीने में पीएम मोदी का यह तीसरा यूएई दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी कतर भी जाएंगे. मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, "अगले दो दिन मैं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए यूएई और कतर का दौरा करूंगा. जिससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे.