scorecardresearch
 

हमलों के बाद लीबिया के गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया

लीबिया के अंतरिम गृहमंत्री ने अपने उपर लगे आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है. संसद के नव निर्वाचित सदस्यों ने गृहमंत्री पर एक सूफी धार्मिक स्थल और मस्जिद पर हमले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
लीबिया
लीबिया

लीबिया के अंतरिम गृहमंत्री ने अपने उपर लगे आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है. संसद के नव निर्वाचित सदस्यों ने गृहमंत्री पर एक सूफी धार्मिक स्थल और मस्जिद पर हमले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है.

शनिवार को सूफी स्थल पर हुआ हमला सूफी इबादत स्थलों पर हो रहे हमलों की श्रृंखला में ताजा मामला है. इससे देश में गुटीय हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो रहा है जहां अब तक एक मजबूत केंद्र सरकार नहीं बन पाई है और देश व्यापक स्तर पर पुलिस और सेना की सक्रियता के अभाव से गुजर रहा है.

आधिकारिक समाचार एजेंसी एलएएनए की रिपोर्ट के अनुसार फावजी अब्देल-अल ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री अब्दुर्रहीम अल कीब को सौंप दिया.

लीबिया के सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता अब्देल-मोनइम अल हूर ने रविवार को बताया कि गृहमंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है और उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री तथा संसद ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सूफी प्रार्थना स्थल पर हमले के मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement