कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने बुधवार को नया नेतृत्व पेश किया. यहां आने वाले पांच सालों में पार्टी के संचालन के लिए 18वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का गठन किया गया है.
सिन्हुआ के मुताबिक 18वीं सीपीसी केंद्रीय समिति गुरुवार सुबह से शुरू होने जा रहे अपने पहले अधिवेशन में पॉलिटिकल ब्यूरो व उसकी स्थायी समिति का गठन करेगी और महासचिव नियुक्त करेगी.
सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में 2,307 प्रतिनिधि और विशेष आमंत्रित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इसका आयोजन बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में किया जा रहा है.
इस सत्र में पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के मामलों पर नजर रखने के लिए नयी ‘सेन्ट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लीन इंस्पेक्शन’ का चुनाव किया जाएगा.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, इस सत्र में प्रतिनिधि सीपीसी की 17वीं केन्द्रीय समिति की रिपोर्ट, ‘सेन्ट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लीन इंस्पेक्शन’ की कार्य रिपोर्ट और सीपीसी के संविधान संशोधन से संबंधित मामलों पर प्रस्ताव पारित करेंगे.
समापन समारोह के दौरान चीन के शीर्ष नेता मौजूद थे. इनमें राष्ट्रपति और सीपीसी के महासचिव हू जिंताओ, जिआंग जेमिन, वु बांगुओ, वेन जिआबाओ, जिआ किंगलिन, ली छांगचुन, ली जिनपिंग, ली केकुइयांग और झोउ योंगकांग प्रमुख थे. बैठक की अध्यक्षता हू ने की. आठ नवंबर से आरंभ हुई इस कांग्रेस में सीपीसी के 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो और नौ या सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा.
समझा जाता है कि दस साल के कार्यकाल के बाद हू सीपीसी के महासचिव पद से इस्तीफा दे देंगे. 59 वर्षीय शी जिनपिंग अभी चीन के उप राष्ट्रपति हैं. उनके कल सीपीसी का नया महासचिव चुने जाने की उम्मीद है.
ली केकुइयांग को वेन जियाबाओ की जगह नया प्रधानमंत्री बनाया जा रहा है. वेन प्रधानमंत्री पद पर दस साल पूरे कर चुके हैं.