उत्तरी प्रांत इदलिब की राजधानी में जमीन से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट दागे गए और सेना ने हवाई हमले किए. इन हमलों में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. इदलिब पर शनिवार से अलकायदा से संबद्ध संगठन नुसरा फ्रंट का कब्जा है.
लंदन स्थित एक गैर सरकारी संगठन ने आशंका जताई है कि चूंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर जेरा में जॉर्डन की सीमा के पास अल जीरा गांव में दो वाहनों में विस्फोट होने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए.
एसओएचआर के मुताबिक, कार्यकर्ताओं और आसपास के लोगों ने इन हमलों के पीछे सरकारी खुफिया एजेंसियों का हाथ बताया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में मार्च 2011 से शुरू हुए संघर्षो में नागरिकों और लड़ाकों सहित 220,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
- इनपुट IANS