गृहयुद्ध की आग में जल रहे सीरिया में विद्रोहियों पर रासायनिक हमला हुआ है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ पिछले दो साल से जंग लड़ रहे विद्रोही लड़ाकों ने आरोप लगाया है कि राजधानी दमिश्क के पास उनके कब्जे वाले इलाके घौटा में सेना ने रासायनिक हथियारों और बमों से हमला किया है जिसमें 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों की तादाद 2000 तक पहुंचने की आशंका है.