scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 2 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

2 नवंबर 2023 के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये तमाम खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
देश-दुनिया की 2 नवंबर 2023 की बड़ी खबरें.
देश-दुनिया की 2 नवंबर 2023 की बड़ी खबरें.

एंजेलिना जोली ने गाजा पर बमबारी के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भारत दौरे पर आएंगे. वहीं, भारत में लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की पूछताछ की तुलना चीरहरण से की है. 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. बाइडेन ने गाजा में सीजफायर का समर्थन किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में कुछ समय के लिए सीजफायर का समर्थन किया है. ताकि गाजा में फंसे सभी अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला जा सके. बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस जंग को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए. हालांकि, उनका यह बयान व्हाइट हाउस के उस बयान से थोड़ा अलग है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका गाजा में इजरायल के सैन्य ऑपरेशन को लेकर कुछ नहीं कहेगा.

2. अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री आएंगे भारत

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन जल्द ही भारत दौरे पर रवाना होने वाले हैं. उनका ये दौरा 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता को लेकर है. अमेरिका के ये दोनों मंत्री इस महीने नई दिल्ली में अपने समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता करेंगे. हालांकि, अभी तक इस दौरे की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

3. कैलिफोर्निया में गोलीबारी, एक की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार रात को बे प्वॉइन्ट पर हुई. इस दौरान एक शख्स घायल भी हो गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने अभी तक मृतक की पहचान उजागर नहीं की है.

4. अमेरिका में हड़ताल पर गए ऑटो वर्कर्स

अमेरिका में ऑटो वर्कर्स की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन ने अपनी तीनों फैक्ट्रियों के कामगारों को हड़ताल पर जाने को कहा है. डेट्रॉयट की प्रमुख ऑटो कंपनियों के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से यह हड़ताल हो रही है.

5. गाजा जंग के लिए इजरायल जिम्मेदारः एंजेलिना

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने गाजा में चल रही जंग के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. एंजेलिना जोली ने कहा कि इजरायल जानबूझकर गाजा पर बमबारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी आबादी पर जानबूझकर बमबारी की जा रही है, जिसके पास भागने का कोई रास्ता नहीं है. गाजा करीब दो दशकों से खुली जेल की तरह है और अब तेजी से सामूहिक कब्रगाह बन रहा है. 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. पाकिस्तान में अवैध शरणार्थियों की गिरफ्तारी शुरू

Advertisement

पाकिस्तान में 17 लाख अफगान नागरिकों समेत अवैध रूप से आए विदेशियों पर एक्शन शुरू कर दिया गया है. पाक सरकार ने 31 अक्टूबर तक देश छोड़ने का फरमान जारी किया था. अब इन विदेशी नागरिकों पर एक्शन शुरू हो गया है. कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा और अन्य शहरों समेत पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में बिना दस्तावेजों के रहने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

2. इजरायली सेना ने गाजा को घेराः आईडीएफ

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हालेवी ने बताया कि सैनिकों ने गाजा के भीतर ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है और कई इलाकों में घेराबंदी कर ली है. हालेवी ने बताया कि हमास के साथ जारी जंग में अब तक 18 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है.

3. CTBT से बाहर आया रूस, पुतिन ने किए दस्तखत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कॉम्प्रेहेंसिव न्यूक्लियर टेस्ट बैन ट्रीटी (CTBT) से बाहर निकलने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद रूस आधिकारिक तौर पर इस संधि से बाहर आ गया है. ये संधि किसी देश को परमाणु परीक्षण करने से रोकती थी, लेकिन अब रूस पर इस तरही का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. 

4. पाकिस्तान में 11 फरवरी को आम चुनाव

Advertisement

पाकिस्तान में लंबे समय से चल रही उथल-पुथल के बीच देश में 11 फरवरी को आम चुनाव होंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी. पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 29 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. 

5. हमास की एंटी-टैंक मिसाइल के चीफ की मौत

हमास के साथ जारी जंग में इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट ने गाजा में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख मुहम्मद असार को मार गिराया है. इजरायली सेना ने बताया, असार गाजा पट्टी में हमास की सभी एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट्स को कमांड कर रहा था.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. महुआ बोलीं- एथिक्स कमेटी ने मेरा चीरहरण किया

कैश फॉर क्वेरी केस में टीएमसी सांसद आज संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुईं. पूछताछ के दौरान सवालों से महुआ नाराज हो गईं. इसके बाद उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा जिसमें एथिक्स कमेटी की पूछताछ की तुलना चीरहरण से की. उन्होंने कहा कि कमेटी को खुद को आचार समिति के अलावा किसी दूसरे नाम से बुलाना चाहिए. क्योंकि इसमें कोई नैतिकता नहीं बची है. 

2. मनोज जरांगे ने अनशन किया खत्म

Advertisement

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे ने अपना 9 दिनों से चल रहा अनशन खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने सरकार से दो महीने के भीतर मुद्दा सुलझाने को कहा है. आरक्षण की मांग पर अड़े मनोज जरांगे ने कहा कि हमें फुल प्रूफ आरक्षण चाहिए. यदि आप वादा तोड़ोगे तो मैं आपकी सरकार को एक मिनट भी नहीं दूंगा.

3. चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राजनीतिक दलों को फंडिंग मुहैया कराने वाली इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पांच सदस्यीय पीठ ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की वैधता को चुनौती देने वाली चार याचिकाओं पर 31 अक्टूबर को बहस शुरू की थी.

4. गैस चैंबर बनी दिल्ली, AQI 700 के पार

दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के चलते आज पूरे दिन धुंध छाई रही. इसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में गुरुवार सुबह 10 बजे हवा की गुणवत्ता (AQI) 740 के साथ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

Advertisement

5. ज्ञानवापी मामलाः ASI को सर्वे रिपोर्ट के लिए मिला समय

वाराणसी की एक अदालत ने गुरुवार को ASI को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का एक्सट्रा समय दिया. केंद्र सरकार के वकील अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ASI ने अपना सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन सर्वेक्षण के काम में इस्तेमाल किए गए उपकरणों के विवरण के साथ रिपोर्ट बनाने में कुछ और समय लग सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement