सिंगापुर में अपने छोटे भाई को तंग किए जाने के कारण दो किशोरों से भिड़ने वाले 18 साल एक भारतीय को चाकू घोंप दिया गया. नर्सिंग के छात्र बल्दविन लुइगी सिंह ने कहा कि वह अपने छोटे भाई को बचाना चाहता था. उन लोगों ने उसे पीटने की धमकी दी थी.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्धों ने सिंह पर अपने भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है. सिंह ने आरोपों से इंकार किया है. नाबालिग होने के कारण सिंह के 13 साल के भाई का नाम नहीं दिया गया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक सिंह और संदिग्ध के भाइयों की पुरानी रंजिश रही है. दो साल पहले फुटबॉल मैच में कहा सुनी हुई थी.
उनके बीच विवाद इस साल तब और बढ़ गया जब दोनों एक ही स्कूल में गए. सिंह के छोटे भाई ने आरोप लगाया कि संदिग्ध के भाई और दोस्तों ने जनवरी में उसके सिर पर वार किया और दो बार पगड़ी खींच ली.