scorecardresearch
 

चीन में कोयला खदान में विस्फोट, 13 की मौत

दक्षिण पश्‍िचम चीन में आज तड़के एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से 13 कर्मी मारे गए.

Advertisement
X

दक्षिण पश्‍िचम चीन में आज तड़के एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से 13 कर्मी मारे गए.

प्रशासन ने एक बयान में बताया कि यह हादसा युन्नान प्रांत की होंगतूतियन कोयला खदान में हुआ. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार तब खदान में कुल 56 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 42 को सही सलामत बचा लिया गया लेकिन 14 व्यक्ति अंदर फंसे रह गए.

बचावकर्मियों ने अब तक 13 शव निकाले हैं और एक लापता खनिक की तलाश की जा रही है. होंगतूतियन कोयला खदान एक निजी खदान है और उसके पास समुचित लाइसेंस भी है.

Advertisement
Advertisement