अमेरिका ने कहा है कि वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक साझेदारी को पुन: संतुलित करेगा और वह गंगा से चीन की दीवार तक इस साझेदारी का 'निर्माण करने एवं विस्तार देने' के लिए कृतसंकल्प है.
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर ने कहा कि अपने प्रशासन के शुरुआती दिनों में, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस असंतुलन को दुरुस्त करने और विश्व के सबसे तेज विकास कर रहे क्षेत्र एशिया-प्रशांत के साथ अमेरिकी रिश्तों को गहराई देने के लिए रणनीतिक फैसला किया था.
प्रिट्जकर ने कहा कि गंगा (भारत) से लेकर विशाल ग्रेट बैरियर रीफ या मूंगे की विशाल दीवार (ऑस्ट्रेलिया) और चीन की दीवार (चीन) तक हम समूचे क्षेत्र में साझेदारियां बनाने और उन्हें विस्तार देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. अमेरिकी मंत्री ने कहा कि हम स्थिर सुरक्षा माहौल स्थापित करना चाहते हैं. हम एक खुला और पारदर्शी आर्थिक वातावरण सृजित करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हम एक उदार राजनीतिक माहौल सुनिश्िचत करना चाहते हैं, जो सभी के लिए अधिकारों तथा स्वतंत्रता का सम्मान करता हो. ओबामा अगले हफ्ते एशिया की यात्रा पर जा रहे हैं और प्रिट्जर ने उनकी इस यात्रा से पहले यह बात कही है.