पाकिस्तान और चीन की सेनाओं का दो हफ्ते का संयुक्त सैन्य अभ्यास आज रावलपिंडी के नजदीक शुरू हुआ. पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'पीस एंजल 2014' दोनों देशों की सेना के बीच वर्तमान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का रास्ता साफ करेगा.
बयान में कहा गया है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से परस्पर अनुभव एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सूचना साझा करना है.
सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल हुमायूं अजीज और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वरिष्ठ कर्नल लियू एगियोउ ने अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया.
चीनी बंदरगाह पहुंचा भारतीय नेवी का जहाज
भारतीय नौसेना का एक जहाज आज चीनी बंदरगाह छिंगदाओ पहुंचा ताकि चीन, पाकिस्तान एवं अन्य देशों के पोतों के साथ नौसेना के अभ्यास में शामिल हो सके. स्वदेश निर्मित आईएनएस शिवालिक को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना ने 65वें स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. शिवालिक की यह दूसरी चीन यात्रा है.
पिछले साल इसने सद्भावना यात्रा पर तीन अन्य भारतीय नौसैनिक पोतों के साथ शंघाई की यात्रा की थी. पीएलए की नौसेना के 60वें समारोह में 2009 में भी एक भारतीय नौसैनिक पोत ने शिरकत की थी. शिवालिक की इस वर्ष के दौरे की महत्पूर्ण विशेषता है कि वह पीएलए की नौसेना की तरफ से आयोजित संयुक्त अभ्यास में शिरकत करेगा जिसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, सिंगापुर, ब्रूनेई और मलेशिया की नौसेना के पोत हिस्सा ले रहे हैं.