scorecardresearch
 

पाकिस्तान: फैक्ट्री ढहने से 10 मजदूरों की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री के ढह जाने से कम से कम दस मजदूरों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. एक बचावकर्मी ने बताया कि दर्जनों कर्मचारी फंस गए और जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

Advertisement
X

पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री के ढह जाने से कम से कम दस मजदूरों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. एक बचावकर्मी ने बताया कि दर्जनों कर्मचारी फंस गए और जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

उन्होंने कहा, ‘अबतक दस शव और 30 घायल श्रमिक निकाले गए हैं. हम मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए जुटे हुए हैं.’ लाहौर में सुंदर औद्योगिक एस्टेट इलाके में इस भवन का निर्माण शॉपिंग बैग बनाने के लिए किया जाता था और उसका विस्तार कार्य चल रहा था लेकिन वह ढह गया.

घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका आपातकालीन उपचार किया जा रहा है.

लाहौर डिस्ट्रिक्ट समन्वय अधिकारी मुहम्मद उस्मान ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं क्योंकि जब यह घटना घटी तब वहां करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन पिछले महीने पाकिस्तान में जब 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था तब इस भवन में दरारें पड़ गयी थीं.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement