अमेरिका ने इराक में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है. इस हमले में 6 लोग मारे गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 को बगदाद में मार गिराया था. कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जश्न मना रहे हैं. उस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
2/10
दरअसल, डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने दोस्तों के साथ आइसक्रीम और चिकन खाकर जश्न मनाया. इस दौरान ट्रंप के साथ रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी समेत उनके कई पुराने मित्र मौजूद थे. (Photo: @repkevinmccarthy)
3/10
ट्रंप के खाने की तस्वीर केविन मैककार्थी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. वे अपने साथियों के साथ टेबल के चारों और बैठे हुए हैं. और वे कुछ गुफ्तगू कर रहे हैं. (Photo: @repkevinmccarthy)
Advertisement
4/10
इस दौरान केविन मैककार्थी ने ट्रंप के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने कहा की राष्ट्रपति ट्रंप आप पर हमें गर्व है. (Photo: @repkevinmccarthy)
5/10
इससे पहले जब कासिम सुलेमानी के मारे जाने की खबर आई थी तो इसके ठीक बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट किया था. समझा जा रहा है कि ट्रंप ने इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की थी. बिना टेक्स्ट के किए गए इस ट्वीट में सिर्फ अमेरिका का झंडा दिख रहा है.
6/10
पार्टी की सारी तस्वीरें रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. ये पार्टी फ्लोरिडा के मार-ए-लागो क्लब में की गई है. देखें पार्टी की तस्वीरें...
उधर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पूरी दुनिया में चर्चा है कि क्या अमेरिका ईरान से युद्ध चाहता है, क्योंकि ईरान ने कहा है कि वो अपने कमांडर की मौत का बदला अमेरिका से लेकर रहेगा.
8/10
नाराज ईरान ने दी धमकी:
ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह अली खमेनई ने ईरानी कुद्स फोर्स कमांडर सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की. उन्होंने सुलेमानी के शौर्य की तारीफ की और कहा कि वह जन्नत चले गए हैं. उन्होंने कहा कि सुलेमानी की हत्या से अमेरिका और इजरायल के खिलाफ ईरान का प्रतिरोध दोगुना हो जाएगा.
9/10
अमेरिका हुआ सतर्क:
ईरान की धमकी के बाद अमेरिका इन खतरों को भांपकर खाड़ी देशों में 3000 और सैनिक भेज रहा है. इसके जरिए अमेरिका खाड़ी देशों में अपनी किलेबंदी करने में जुटा है. अमेरिका के रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जिन 3000 सैनिकों को गल्फ भेजा जा रहा है.
Advertisement
10/10
डोनाल्ड ट्रंप का बयान:
युद्ध की संभावनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि कासिम सुलेमानी का 'खात्मा' इसलिए किया गया क्योंकि वो अमेरिकी डिप्लोमैट्स पर हमला करने ही वाला था. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान की मौजूदा सरकार को गिराना नहीं चाहता है.