तेल आपूर्ति बाधित करेगा ईरान?ईरान के मेजर जनरल सुलेमानी की मौत की खबर से ही तेल की कीमतों में करीब चार फीसदी का इजाफा हो गया. जब-जब मध्य-पूर्व देशों में किसी भी तरह के संघर्ष की आशंका बनती है तो तेल की आपूर्ति बाधित होने के भी कयास लगने लगते हैं और तेल महंगा हो जाता है. ईरान दुनिया के सबसे अहम व्यापारिक मार्ग होर्मूज स्ट्रेट को ब्लॉक करके पूरी दुनिया में तेल आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है.
अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देश पहले ही सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले के पीछे ईरान का हाथ बता चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में खाड़ी देशों से गुजर रहे कई टैंकरों को ईरान ने अपने कब्जे में लेकर दिखा दिया है कि मौका आने पर वह मध्य-पूर्व में पश्चिमी देशों समेत सऊदी के जहाजों को आसानी से निशाना बना सकता है.
विश्लेषकों का कहना है कि ईरान जहाजों को बड़ी सटीकता के साथ निशाना बना सकता है और उनका रास्ता रोक सकता है.