scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

दुनिया के ये देश हैं सबसे महंगे, दूध-ब्रेड खरीदने से पहले भी सौ बार देखेंगे कीमत

देश1
  • 1/10

आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने देश से दूसरे देश में जाकर बसना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को विदेश में जाकर रहना काफी पसंद होता है. पर सच्चाई इससे थोड़ी अलग है. दुनियाभर में कई देश इतने महंगे हैं कि वहां जाकर रहना और जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो सकता है. हालांकि, इनमें से कुछ देशों का किराया कम हो या फिर खाना सस्ता हो पर वो किसी और कारण से भी महंगे हो सकते हैं. अगर आप भी किसी और देश में जाकर रहने की सोच रहे हैं तो बताई गई इन देशों की लिस्ट को एक बार जरूर पढ़ें और जानें कि दुनिया में कौन से देश रहने के लिए सबसे महंगे हैं.

photo credit- pixabay

स्विट्जरलैंड
  • 2/10

स्विट्जरलैंड- पूरी दुनिया में रहने के लिहाज से स्विट्जरलैंड को सबसे महंगा देश घोषित किया गया है. खाने-पीने से लेकर होटल, कपड़े, घर आदि सबस कुछ बहुत महंगा है. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य बीमा की बात की जाए तो ये देश महंगे देशों की लिस्ट सबसे ऊपर है. यहां के रेस्टोरेंट और ग्रॉसरी की कीमत दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक महंगी बताई जाती है. इस देश में आपको अपने घर में रहने के लिए भी टैक्स भरना पड़ता है.

photo credit- getty images

बरमूडा
  • 3/10

बरमूडा- बरमूडा के समुद्री बीच और इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसलिए हर कोई इस आइलैंड पर रहने की ख्वाहिश रखता है. लेकिन यहां रहना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना ही है. बरमूडा उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक ब्रिटिश आइलैंड टेरिटरी है. ये रहने के लिए सबसे महंगे देशों में शुमार है. इसकी राजधानी हैमिल्टन भी सबसे महंगे शहरों में से एक है. Numbeo के अनुसार, अमेरिका की तुलना में बरमूडा की कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है.

photo credit- pixabay

Advertisement
आइसलैंड
  • 4/10

आइसलैंड- कुछ वर्षों से आइसलैंड ट्रेवल ब्लॉगर्स और नेचर लवर्स के लिए काफी लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग घर बनाने के मामले में महंगी नहीं है. पर यहां का खाना और ग्रॉसरी काफी हद तक महंगी है. आइसलैंड को खाने की ज्यादातर चीजें दूसरे देशों से इम्पोर्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे लागत बढ़ जाती है और खाना महंगा हो जाता है.

photo credit- getty images

नॉर्वे1
  • 5/10

नॉर्वे- नॉर्वे हमेशा दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है. यहां का खाना और कंवेंस यूरोप के बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. नॉर्वे में वैट रेट 25% तक लगाया जाता है जो बहुत ज्यादा है. जबकि भोजन पर 15% का टैक्स है जो कि कम है लेकिन फिर भी इसे महंगा माना जाता है.

photo credit- getty images

नॉर्वे2
  • 6/10

नॉर्वे में दूध और ब्रेड के साथ कई चीजें ऐसी हैं जो सामान्य से अधिक महंगी हैं. इसलिए लोग सीमा पार जाकर वीकली शॉपिंग करते हैं. 

photo credit- pixabay

लक्समबर्ग
  • 7/10

लक्जमबर्ग- लक्जमबर्ग पश्चिम यूरोप का एक छोटा सा देश है. एक्सपैटिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, लक्जमबर्ग में कॉस्ट ऑफ लिविंग पश्चिमी यूरोप के 81% शहरों की तुलना में ज्यादा महंगी है. इसके अलावा, ये दुनिया भर के 85% शहरों से भी ज्यादा महंगा है. कुछ लोग अपनी वीकली शॉपिंग के लिए सीमा पार जाते हैं. क्योंकि दूध से लेकर बीफ और बीयर तक सब कुछ फ्रांस में लक्जमबर्ग की तुलना में काफी सस्ता है.

photo credit- getty images

डेनमार्क
  • 8/10

डेनमार्क- डेनमार्क उन लोगों के लिए बिलकुल नहीं है जो सस्ते में रहने की चाहत रखते हैं. इसके रेस्टोरेंट्स की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. एक मिड-रेंज रेस्टोरेंट में दो लोगों के लिए तीन-कोर्स मील लगभग 600 डेनिश क्रोन यानी 6,800 रुपये की है. इसी तरह से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है. अगर आप एक विदेशी हैं और डेनमार्क में रहने की सोच रहे हैं तो आप हाई क्वालिटी लाइफ का आनंद ले सकते हैं. वहीं आप डेनमार्क में फेमली के साथ रहने की सोच रहे हैं तो यहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है.

photo credit- getty images

बहामास1
  • 9/10

बहमास- आइलैंड पर रहने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. पर ज्यादातर आइलैंड का खर्च इतना अधिक होता है कि यहां पर जाकर घर बसाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. बरमूडा की तरह बहमास भी एक आइलैंड है. यहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग बहुत ज्यादा है.

photo credit- getty images

Advertisement
bahamas2
  • 10/10

इस आइलैंड पर घर बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. हालांकि, यहां पर कुछ कम पैसों में घर बनाने का सपना आपके द्वारा चुने गए स्थान पर भी निर्भर करता है.

photo credit- pixabay

Advertisement
Advertisement