अमेरिका के लास वेगास सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. एक बंदूकधारक ने मांडले बे रिसॉर्ट में कसीनो पर हमला बोल दिया. इस गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई है जबकि 515 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
लास वेगास में जहां हमला हुआ है उसकी गूगल अर्थ की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि किस जगह कॉन्सर्ट हो रहा था. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि जहां हमला हुआ वहीं मांडले बे है और थोड़ी ही दूरी पर एयरपोर्ट है.
यहां कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था उसी दौरान हमलावर घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की खबर है. इस बारे में अभी और सूचना का इंतजार है.
लास वेगास पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसने एक शूटर को मार गिराया है. साथ ही लोगों से घटनास्थल की ओर न जाने की अपील की है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक दर्जनों की संख्या में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के पास
एक एक्टिव शूटर है. पुलिस ने शूटर को पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी
है.
बताया जा रहा है कि शूटर बिल्डिंग के 32वीं मंजिल तक पहुंच गया है.