अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रचार अभियान तेज हो रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में टेक्सास में चल रही एक बोट परेड को शनिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रचार अभियान में शामिल कई जहाज पानी में डूबने लगे.
(Photo:AP)
दरअसल, टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के बोट परेड में शामिल कई जहाज पानी में डूबने लग गए. ट्रेविस काउंटी शेरीफ कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा कि लेक ट्रेविस पर ट्रंप के समर्थन में चल रही परेड के दौरान कई नावों के मुश्किल में फंसे होने से जुड़ी कॉल आई. कई नावें डूब गई हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि शेरिफ की प्रवक्ता क्रिस्टिन डार्क ने कहा कि गलत तरह से नाव चलाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेक ट्रेविस पर परेड में फिलहाल किसी के घायल होने या चिकित्सा आपातकाल की कोई सूचना नहीं मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक परेड के दौरान तेज लहर के कारण करीब 4 नाव डूब गई हैं और कई क्षतिग्रस्त हैं. कोलोराडो नदी पर बने ट्रैविस झील नौका विहार, मछली पकड़ने, तैराकी और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक जाना जाता है.