ईरानी मिसाइलों से इजरायल पर हमले हो रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आश्रय के रूप में भूमिगत ट्रेन स्टेशन में जाकर शरण ली है.
भूमिगत ट्रेन स्टेशन के अंदर लोग रहने के लिए जगह तलाश रहे हैं. एक महिला को इन्फ्लेटेबल गद्दे के साथ चलते देखा गया.
इजरायल में इरानी मिसाइल हमलों की चेतावनी देने के लिए सायरन बज रहे हैं. ऐसे में बेसमेंट में शरण लेते इजरायली महिलाएं और बच्चे.
इजराइल के तेल अवीव के पास रमत गन में ईरानी हमलों की चेतावनी का सायरन बजते ही लोग सहम गए. ये लोग भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण लिए हैं.
तेहिला अलुष और उनकी 3 वर्षीय बेटी एरियल असरफ, इजरायल के तेल अवीव के पास रमत गन में संभावित ईरानी मिसाइल हमलों से बचने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण लेती हुई.
इजरायल के बीरशेबा में ईरान के मिसाइल हमलों से क्षतिग्रस्त सोरोका अस्पताल परिसर से गुजरता एक अग्निशमन कर्मी.
इजरायल के बीर्शेबा में ईरानी मिसाइल हमलों से क्षतिग्रस्त सोरोका अस्पताल परिसर के बाहर बिखरा मलबा.
ईरानी मिसाइल हमलों से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए. एक घर में बिखरी हुई पेंटिंग और सामान देखा गया. यहां टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखर गए थे.