scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

क‍िंग-क्वीन, जीत-जज्बे के साथ शाही शान-ओ-शौकत... देख‍िए ब्र‍िटिश रॉयल एस्कॉट की घुड़सवारी रेस के नजारे

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AFP)
  • 1/9

तस्वीर में रॉयल एस्कॉट घुड़दौड़ आयोजन के तीसरे दिन ‘लेडीज डे’ पर अपनी स्टाइलिश और आकर्षक टोपी के साथ तस्वीर के लिए पोज देती एक रेसगोअर नजर आ रही हैं. इनका जज्बा द‍िखाता है कि एस्कॉट सिर्फ रेसिंग का नहीं, फैशन और एलीगेंस का भी सेल‍िब्रेशन है. खासकर लेडीज़ डे पर रंग-बिरंगी हैट्स, अनोखे फैशन और रॉयल अंदाज़ की झलक देखने को मिली.

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 2/9

इवेंट में ग्लैमर और ट्रेड‍िशन का अनोखा संगम देखने को मिला. एस्कॉट में रॉयल एस्कॉट घुड़दौड़ के तीसरे दिन, जिसे पारंपरिक रूप से ‘लेडीज़ डे’ कहा जाता है, विविएन जेनर ने चटक रंगों और बड़ी रिबन वाली टोपी पहनकर तस्वीरों के लिए पोज़ देते नजर आए. 

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 3/9

 रॉयल एस्कॉट के लेडीज़ डे पर राचेल एलिस ओट्स परेड रिंग के पास अपनी बड़ी, आकर्षक लाल टोपी में पोज़ देती हुई नज़र आईं. राचेल की हैट और उनके कॉन्फिडेंट अंदाज़ ने इस परंपरागत मौके को एक और स्टाइलिश टच दे दिया. इस खास दिन पर फैशन का जलवा रेसिंग जितना ही ध्यान खींचता है. 

Advertisement
 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 4/9

एस्कॉट घुड़दौड़ आयोजन में हर टोपी, हर आउटफिट एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाता द‍िख रहा है. गिल कारपेंटर भी अपनी बड़ी, आकर्षक टोपी में नज़र आ रही हैं. मोती जैसे बीड्स से खूबसूरती से सजी ये टोपी अलग ही कहानी कहती है. जहां हर लुक रॉयल्टी की झलक दे रहा है, वहां गिल की ये हैट भी उसी परंपरा का हिस्सा बन गई. 

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 5/9

रॉयल एस्कॉट घुड़दौड़ के रंगीन माहौल में गिउलिया मियो की फूलों की थीम वाली हैट को देख‍िए. ये कुदरत की नाजुकता और रॉयल ग्लैमर की नजाकत का खूबसूरत संगम दिखाती है. इस फेस्टीविटि में हर हैट अपनी कहानी सुनाती है और गिउलिया की यह फ्रेश, ब्लूमिंग हैट निश्चित ही भीड़ में अलग छाप छोड़ गई.

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AFP)
  • 6/9

लेडीज़ डे पर रेस में रेस में हिस्सा ले रहीं महिलाएं तस्वीरों के लिए दिलकश अन्दाज में पोज देती हुईं नज़र आईं. रंग-बिरंगे लिबास, नफ़ासत से सजी हैट्स और चेहरों पर मुस्कान...जैसे ये कोई घुड़दौड़ नहीं, बल्कि एक चलती-फिरती शायरी की महफ़‍िल हो. हर अदा में नज़ाकत, हर लुक में शानो-शौकत और हर पोज़ में एक कहानी.

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 7/9

लेडीज़ डे पर मौसम ने भी फैशन जितना ही गर्म मिज़ाज दिखाया. तापमान जब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो रेस में भाग लेने वाले मेहमान ठंडक की तलाश में पोर्टेबल पंखों, हैट्स और ड्रिंक्स के सहारे नजर आए. हाई हील्स और हाई टेम्परेचर के इस मेल ने एस्कॉट को इस बार और भी दिलचस्प बना दिया, जहां रेस से पहले गर्मी से मुकाबले की रेस भी दिखी.

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AP)
  • 8/9

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला रॉयल एस्कॉट घुड़दौड़ के तीसरे दिन यानी 'लेडीज़ डे' पर शाही अंदाज़ में परेड रिंग पहुंचे. शाही बग्घी में सवार इस जोड़ी की मौजूदगी ने पूरे माहौल को और भव्य बना दिया. यहां मौजूद हजारों लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. हर तरफ हैट्स हवा में लहराईं, कैमरे चमक उठे और शाही जोड़ी की एक झलक पाने को भीड़ की बेताबी साफ नजर आ रही थी.

 British Royal Ascot Horse Racing Events (AFP)
  • 9/9

रॉयल एस्कॉट घुड़दौड़ आयोजन के दौरान अपनी शानदार जीत पर जश्न मनाता घुड़सवार... हवा में उठी मुट्ठी, चेहरे पर चमकता गर्व और पीछे उड़ती घोड़े की धूल. ये सिर्फ एक रेस की जीत नहीं है, ये सालों की मेहनत, जुनून और जज़्बे का नतीजा है. एस्कॉट का हर फिनिश लाइन रफ्तार, रणनीति और आत्मविश्वास से भरी एक ऐसी शाही दौड़ जहां रेस ही नहीं, दिल भी जीते जाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement