scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

बाइडेन बंद करने जा रहे दुनिया की सबसे विवादित जेल, कैद हैं कई पाकिस्तानी आतंकी

Guantanamo Bay
  • 1/5

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सरकार की ओर से रिव्यू शुरू किए जाने के बाद अब कुछ हफ्ते या कुछ महीने में जेल को बंद करने की योजना पर काम शुरू हो जाएगा. हालांकि, जेल पूरी तरह बंद करने में वक्त लग सकता है. जो बाइडेन ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वे इस जेल को बंद करना चाहते हैं. 
 

Guantanamo Bay
  • 2/5

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश की थी, लेकिन ने असफल रहे थे. मानवाधिकार संगठन ग्वांतानामो बे जेल की आलोचना करते रहे हैं. वहीं, कई लोगों का यह भी मानना है कि ग्वांतानामो बे जेल की मौजूदगी अमेरिका की वैश्विक छवि के ऊपर एक दाग की तरह है. 

Guantanamo Bay
  • 3/5

11 सितंबर 2001 के हमले के बाद ग्वांतानामो बे की जेल को तैयार किया गया था. विभिन्न अपराधों को लेकर ज्यादातर विदेशी लोग इस जेल में बंद हैं. इस जेल में बंद किए जाने के बाद कुछ लोगों को छोड़ा भी गया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जेल में कैदियों को कड़ी पूछताछ और टॉर्चर का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement
Guantanamo Bay
  • 4/5

अमेरिका की जो बाइडेन सरकार ने दुनिया की 'सबसे विवादित जेल' यानी ग्वांतानामो बे का रिव्यू शुरू कर दिया है. बाइडेन सरकार अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले ग्वांतानामो बे जेल को बंद करना चाहती है. इस जेल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई आतंकी सहित कुल 40 लोग कैद हैं. 

Guantanamo Bay
  • 5/5

ग्वांतानामो बे क्यूबा में स्थित है और जेल की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. कैदियों में 9/11 हमले की योजना बनाने वाला शेख मोहम्मद भी शामिल है जिसका ट्रायल पूरा होना अभी बाकी है. 

Advertisement
Advertisement