प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी के साथ ये उनकी पहली बातचीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बाइडेन को उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है.
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय मुद्दों और साझी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आगे भी सहयोग बढ़ाने और काम करने पर सहमत हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे और जो बाइडेन सामरिक साझेदारी बनाने पर राजी हुए हैं.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की बातचीत पर व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई. बाइडेन ने विश्वभर में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार की बात कही और भारत के साथ व्यापक और मजबूत रिश्ते का खुद को हिमायती बताया. दोनों राष्ट्र प्रमुखों की बातचीत पर अमेरिका में भारतीय राजदूत टीएस संधू ने कहा कि हम भारत और अमेरिका के रिश्तों को नई ऊचाइयां देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. वैश्विक चुनौतियों से पार पाने के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे.
बता दें कि जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की जो बाइडेन से पहली बातचीत है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने बाइडेन को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, भारत और अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं.''