पश्चिम बंगाल की राजनीति में फर्जी वोटर का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 35 से 40 लाख फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता भी इस बात को मान चुके हैं. पूनावाला ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के रिश्तों को लेकर भी व्यंग्य किया और बताया कि दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चल रही हैं.