विकसित भारत के लक्ष्य में पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए, पीएम मोदी ने राज्य में व्याप्त कई संकटों का उल्लेख किया गया. इनमें हिंसा, महिला असुरक्षा, युवाओं में निराशा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति प्रमुख हैं. पीएम ने मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं को 'निरममता' का उदाहरण बताया. भाषण में यह भावना व्यक्त की गई कि, 'बंगाल में मची चीक पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार.' देखें...