पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में तुलसी मंच को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस टकराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना के बाद बीजेपी ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.