सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मुख्य शिकायतकर्ता वजाहत खान कादरी रशीदी के खिलाफ कोलकाता पुलिस में दो शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में उन पर मां कामाख्या और भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने अब तक इस शिकायत को एफआईआर में तब्दील नहीं किया है.
यह शिकायत भाजयुमो उत्तर कोलकाता के जिला अध्यक्ष सुबोध दास द्वारा की गई है. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए), 299, 352 और 353(1)(सी) के तहत वजाहत खान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह भाषण घृणास्पद है, और इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) में दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा नहीं माना जा सकता.
पिता ने कहा- बेटा निर्दोष
इस बीच इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में वजाहत खान के घर का पता लगाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, वजाहत कल रात से लापता हैं. उनके पिता सआदत खान ने हमसे बात करते हुए कहा, 'मेरा बेटा निर्दोष और धर्मनिरपेक्ष है. वह हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकता. हमें शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद से धमकियां मिल रही हैं. उसका सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक कर लिया गया था. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए.'
जानिए शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी की वजह
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को उनके एक (अब डिलीट किए जा चुके) वीडियो को लेकर गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में शर्मिष्ठा ने कुछ बॉलीवुड सितारों की आलोचना की थी कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है. आरोप है कि इस वीडियो में उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और विवाद खड़ा हो गया.
शर्मिष्ठा ने मांगी माफी, FIR दर्ज
वीडियो हटाने के बाद शर्मिष्ठा पनोली ने बिना शर्त माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. FIR में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने की नीयत से अपमानजनक टिप्पणी करने जैसे गंभीर अपराध किए हैं.