पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से गुरुवार तड़के एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक शख्स ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के चंदननगर के कोलुपुकुर इलाके के गरेधार मोहल्ले में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बबलू घोष (62), उनकी पत्नी प्रतिमा घोष (46) और बेटी पौषाली घोष (13) के रूप में हुई है. तीनों के शव गुरुवार रात लगभग 2 बजे उनके घर से बरामद किए गए.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि बबलू घोष लंबे समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज़ से जूझ रहे थे. कई लोगों से मोटी रकम उधार लेने के बाद जब वह उसे चुका नहीं पाए, तो उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बबलू पहले एक टीन बॉक्स फैक्ट्री में काम करते थे, फिर उन्होंने टोटो चलाना शुरू किया और बाद में घर में ही एक छोटी सी दुकान खोली. कुछ समय बाद वह सट्टा (बुकिंग) के धंधे में शामिल हो गए और यहीं से उनके आर्थिक हालात बिगड़ते चले गए.'
पुलिस के अनुसार, बबलू ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए इमामबाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पहले ऐसी ही एक घटना कोलकाता के टंगरा इलाके में हुई थी जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य घर में मृत पाए गए थे और तीन अन्य एक कार दुर्घटना में घायल हुए थे. टंगरा की घटना में भी खराब आर्थिक स्थिति ही मुख्य कारण मानी गई थी.
स्थानीय लोग इस घटना से बेहद आहत और स्तब्ध हैं. उन्होंने बताया कि बबलू अक्सर तनाव में रहते थे लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि हालात इतने गंभीर हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी वित्तीय लेनदेन की जानकारी एकत्र की जा रही है.